Lock Down | आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं दिहाड़ी मजदूर, मजदूर की बेटी ने की आत्महत्या…

0
2

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह…

गिरिडीह: झारखण्ड के गिरिडीह में एक लड़की ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे आर्थिक तंगी के कारन खाने में हरी सब्जी का नहीं मिलना बताया जा रहा है। मृतका मुफस्सिल थाना इलाके के हरकट्टो गांव निवासी मनोज सिंह की 17 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी है। इसे लेकर थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है।

 बेटी को खाने में चाहिए था सब्जीः मृतका की मां

17 वर्षीय मृतका की मां ने घटना के बारे में बताया की, दिहाड़ी मजदूरी करके बच्चों को पालते हैं। पति मानसिक रोगी है, दो बार ईलाज के लिए रांची ले गएं थें, लेकिन वहां भी ठीक नही हुआ। पति गांव में ही इधर-उधर भटकते रहते हैं। काम नही मिलने के कारन हांथ में पैसे नही हैं, बेटी को जब खाना दिए तो वो सब्जी मांगी, लेकिन घर में सब्जी नही बना था, जिसके बाद वो अपने कमरे में जाकर किटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

मां की आर्थिक परेशानी देख, बेटी ने की आत्महत्याः स्थानीय ग्रामीण

दर्ज कांड में आवेदक हरकट्टो निवासी शंभू सिंह ने कहा है कि, उनके गांव के मनोज सिंह की पुत्री 17 वर्षीया शोभा कुमारी अपने मां से खाना में हरी सब्जी मांगी थी, जिस पर उसकी मां द्वारा बेटी से कहा गया कि घर में पैसा नही है, कहां से आएगा हरी सब्जी, इसी बात पर मृतका अपने कमरे में चली गई और घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घर वालों द्वारा जब हल्ला किया गया तब वे मनोज सिंह के घर गए तो देखा कि शोभा कुमारी मृत अवस्था में खटिया पर लेटी हुई है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। शंभू सिंह ने कहा है कि मृतका के पिता मनोज सिंह मानसिक रोगी हैं, जो कुछ काम नहीं करते हैं। उनका दावा है कि शोभा अपनी मां की परेशानी को देख तनाव में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

यूडी कांड दर्ज कर जांच किया जा रहा हैः पुलिस निरीक्षक

इधर पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि लड़की ने जहर खाकर जान दी है. परिजन व गांव वालों का कहना है कि पैसे की कमी के कारण हरी सब्जी नहीं बनी थी, इसी बात पर शोभा कुमारी नाराज हो गयी और कीटनाशक का सेवन कर जान दे दी। इस मामले को लेकर यूडी कांड अंकित करते हुवे जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.