हिंदपीढ़ी पहुंची जांच टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, शायं 6 बजे से पुनः शुरु होगी जांच…

0
9

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

हिंदपीढ़ी पहुंची जांच टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, शायं 6 बजे से पुनः शुरु होगी जांच…

रांचीः राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी ईलाके में मलेशियन महिला को कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद, उस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात कर बुधवार से ही घर घर जाकर मलेशियन महिला के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। बुधवार को कूल 70 लोगों को इस इलाके से क्वारेन्टाईन के लिए भेजा गया था, लेकिन गुरुवार जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए फिर से हिन्दपीढ़ी ईलाके में पहुंची, वहां के स्थानीय लोगों ने जांच करवाने से ईन्कार करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को मना कर दिया, जिसके बाद टीम के सदस्य वापस लौट गएं।

जांच टीम पर आक्रोश निकालते हुए रिपोर्ट पेपर फाड़ा गयाः

स्थानीय लोगो इस बात को लेकर आक्रोशित थें की उन्हें प्रशासन द्वारा पूर्व सूचना दिए बगैर ही जांच शुरु करवाई गई है। जांच टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया की लोग काफी आक्रोशित थें, वे लोग स्वास्थ्यकर्मियों को देखते ही भड़क गए और पेपर भी फाड़ दिए, घरों के बाहर पत्थर इकट्ठा कर रखा गया है। यहां काफी समझाने के बाद एक गुट के लोग जांच करवाने के लिए तैयार हुए, लेकिन दूसरे पक्ष ने इस जांच पर ही सवाल खड़ा करते हुए, जांच का विरोध किया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी बैरंग ही लौट गएं। हलांकि जिला प्रशासन द्वारा दोनो ही गुट के लोगों से स्पष्ट कहा कि जांच तो करनी ही होगी, आप बुद्धिजिवी लोग आपस में बैठक कर इस मुद्दे पर बातचीत करें और प्रशासन को अवगत करवाएं।

स्थानीय लोगों में जांच कराने को लेकर बनी सहमतिः

प्रशासन के ये कहने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में बुद्धिजीवियों ने एक मीटिंग बुलाई, जिसकी अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के सदर, इबरार अहमद ने की। जिला प्रशासन के अल्टीमेटम का हल बुद्धिजिवियों की बैठक में निकाला गया और लोग जांच करवाने के लिए तैयार हुएं। शायं 6:00 बजे से हिन्दपीढ़ी इलाके में पुनः जांच शुरु की जाएगी।

जांच जरुरी, मामला संवेदनशील हैः उपायुक्त़ रांची

वहीं इससे पूर्व उपायुक्त रांची ने सभी आलाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में हिन्दपीढ़ी के जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है, उस पूरे क्षेत्र के आउटर हिस्से की मैपिंग के बाद घर-घर जा कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच करने का निर्देश दिया गया था। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया था कि, कोरोना वायरस एक बेहद ही संवेदनशील मामला है, इसलिए एक-एक व्यक्ति तक प्रशासन की पहुंच बेहद जरूरी है, घर-घर जा कर किसी में भी कोरोना के लक्षण हैं क्या, इसकी जांच सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.