रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः गैगेस्टर सुशील श्रीवास्तव की पत्नी मीनू श्रीवास्तव ने अपने बेटे अमन श्रीवास्तव की सुरक्षा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है।
याचिका में अमन की मां, मीनू श्रीवास्तव ने अमन श्रीवास्तव को सुरक्षा देने की मांग की है साथ ही कहा है कि अमन को आपराधिक गिरोहों से खतरा है। जिस तरह कोर्ट में पेशी के दौरान उनके पति, सुशील श्रीवास्तव की हत्या कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी, उसी तरह अमन श्रीवास्तव की भी हत्या हो सकती है। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की मां ने क्रिमिनल रिट दायर कर यह मांग की है कि, अमन श्रीवास्तव को जेल के बाहर सुरक्षा मुहैया कराया जाए साथ ही अमन के सभी मुकदमों की सुनवाई फिजिकल मोड में न कर वर्चुअल मोड में की जाए। कोर्ट में अमन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर करवाई जाए।
ज्ञात हो कि गैंगेस्गैंटर अमन श्रीवास्तव को एटीएस ने मुम्बई से गिरफ्तार कर रांची लाया था। झारखंड और मुंबई एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। अमन श्रीवास्तव पर हत्या के दो मामले समेत कूल 23 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।