मकान मालिक ही निकला बैंक में चोरी की घटना का मास्टरमाइंड…

0
4

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह

गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में संचालित झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, मिर्जागंज शाखा में 18 मई को चोरी की घटना हुई थी। यहां से चोरों ने बैक का दरवाजा और अलमीरा तोड़ कर 2 लाख 6 सौ 43 रुपये की चोरी कर ली थी। इस मामले का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस कांड के मास्टरमाइंड समेत 3 चोरो को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी जिले के एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने दी।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि 18 मई की रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक का दरवाजा व अलमीरा तोड़ कर शाखा से 2 लाख 6 सौ 43 रुपये की चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद शाखा प्रबंधक अरुण सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 103/2020 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच की गई। जांच के दौरान गुप्तचर व तकनीकी सहयोग से कांड में शामिल रवि कुमार, अशोक मिस्त्री और लालो उर्फ लालजीत साव को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर रवि कुमार के पास से 60 हजार 9 सौ, लालजीत के पास से 52 हजार और अशोक मिस्त्री के पास से 24 हजार 3 सौ रुपये, एक हथौड़ी, पेचकस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि 63 हजार 443 रुपये इनलोगों ने खर्च कर दिया है।

मकान मालिक के पुत्र ने दिया चोरी की घटना को अंजामः

एसपी ने बताया कि कांड का मास्टरमाइंड रवि कुमार है, जिनके आवास में ही बैंक की शाखा संचालित है और इसके नीचे प्रज्ञा केंद्र चलता है। रवि मकान मालिक पूरण महतो का पुत्र है। रवि ने पुछताछ में ये भी स्वीकार किया है कि इसने ही प्लान बना कर अन्य दो लोगों से चोरी की घटना को अंजाम देने में सहयोग लिया था फिर चोरी की रकम को बराबर बराबर बांट लिया गया।

कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरुष्कृत करने के लिए मुख्यालय में नाम भेजा जाएगाः

टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय में नाम भेजा जाएगाः एसपी मामले के उद्द्भेदन से उत्साहीत एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने पूरी टीम की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि ये गिरिडीह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, इसलिए सभी को पुरस्कृत करने के लिए इनके नाम पुलिस मुख्यालय में भेजा जाएगा।

टीम में शामिल पुलिसकर्मीः

टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने किया। जबकि टीम में अंचल निरीक्षक जमुआ विनय कुमार राम, थाना प्रभारी संतोष कुमार, अभिषेक कुमार रंजन, सुमंत प्रसाद, मनीता कुमारी, मनीष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, मनोज पूर्ति, जोधन महतो शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.