बिना ग्रामसभा किये चान्हों के 60 किसानों की जमीन लैंड बैंक में शामिल, किसानों ने विधायक बंधु तिर्की से जमीन बचाने की लगाई गुहार..

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: सोमवार, दिनांक 24 जनवरी को रांची जिला के चान्हो प्रखंड स्थित बरहे गांव के लगभग 50 से 60 किसान अपनी समस्या को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात कर मदद करने की अपील की।

किसानों का कहना है कि 70 वर्ष पूर्व भूमिहीन किसानों को सरकार ने गैरमजरूआ जमीन दान में दिया था,  जिस पर किसान खेती कर अपना जिवीकोपार्जन कर रहे हैं। सभी किसानों ने उस जमीन का कागजात भी बनवा लिया है और रसीद भी 2013 तक काटा गया है, लेकिन 2014 से रशीद काटना अंचल ने बंद कर दिया है। अंचलाधिकारी बिना ग्राम सभा किए दान में भूमिहीनों को मिले गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित करते हुए जियाडा को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका स्थानीय किसानों ने विरोध किया है। किसानों ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग विधायक बंधु तिर्की से की है।

इस पूरे मामले पर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री और उद्योग सचिव से मिलकर हल निकालने का आश्वासन किसानों को दिया है।

गौरतलब है की पूर्व में रघुवर सरकार के द्वारा राज्य में उद्योग लगाने को लेकर उद्योग सबमिट किया गया था, जिसमें सभी प्रखंड के सीओ को गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर लैंड बैंक बनाने का निर्देश दिया था, जिसके तहत ये कार्रवाई हो रही है। वहीं चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने भूमिहीन किसानों को जमीन का पट्टा देने का वायदा किया था, लेकिन अब तक अपने वायदे के तहत भूमिहीन किसानों को भूमि देने की कवायद शुरु नहीं की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.