कोलेबिरा- मृतक की पत्नी, सपना देवी पहुंची राजभवन, भाजपा का मिला साथ…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में 4 जनवरी 2022 को भीड़ द्वारा संजू प्रधान की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्षी दल इस मामले पर राजभवन, एससी आयोग, महिला आयोग और राष्ट्रपति तक गुहार लगाने से नहीं चूक रही है, वहीं मृतक की पत्नी ने भी घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

4 जनवरी 2022 की दोपहर को लगभग 1:30 बजे सिमडेगा जिला कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजारा बाजारटांड में संजू प्रधान नामक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। संजू प्रधान पर मुंडारी-खूंटकटी जमीन से साल का पेड़ काटने का आरोप था। भीड़ ने पहले संजू प्रधान को घर से बाहर निकाला और फिर उनकी लाठी-डंडे से पिटाई की। जब संजू प्रधान अधमरा हो गया तो फिर उसे पास ही पड़े लकड़ी से चिता बना कर उस पर लेटा कर आग के हवाले कर दिया गया, ये कहना है मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी का।

प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष, अमर बावरी, मंगलवार को मृतक संजू प्रधान की मां, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर राजभवन पहुंचे थें। सपना देवी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर इस पूरे घटना की जानकारी राज्यपाल को देते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

मौके पर मौजुद भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, अमर कुमार बाउरी ने बताया कि, एक पत्नी के सामने उसके पति की हत्या कर दी जाती है और यह सब उस वक्त होता है जब घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रहती है। लेकिन पुलिस की तरफ से भीड़ के चंगुल से बचाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है। उन्होंने इस पूरे मामले में अमर वाउरी ने पुलिस और स्थानीय विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजभवन इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

नोट:-  “ताजा खबर झारखंड” की कोलेबिरा घटना पर विशेष रिपोर्ट…  

कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पुलिस के आंखों के सामने संजू प्रधान को जलाया गया था, संविधान के अनुच्छेद 21 का पुलिस के सामने किया गया उल्लंघन.

Leave A Reply

Your email address will not be published.