जाने ईदुल फितर के दिन की सुन्नत…

0
13

1- ईद की रात यानी चांद की रात में अल्ल्लाह की इबादत ( ईश्वर की आराधना ) करना ।

2 – ईद की नमाज अदा करने से पहले गुसूल ( ब्रश और स्नान ) करना ।

3 – अच्छे कपड़े पहने और ख़ुशबू लगाना ।

4 – ईदगाह जाने से पहले घर से वुजू करके जाना ।

5 – ईदगाह जाने से पहले दान करना ।

6 – ईदगाह जाने से पहले 1, 3,5,7,9 ख़ुजूर खाना ।

7 – ईद की नमाज से पहले कोई नमाज नहीं पढ़ना है ।

8 – ईदगाह एक रास्ता से जाना है घर वापस दूसरे रास्ते से आना है ।

9 – ईदगाह परिवार सहित जाना है ।

10 – ईदगाह जाते हुए ईश्वर की गुणगान करते हुए जाना है ।

 

 

लेखकः इमामुल हक़

Leave A Reply

Your email address will not be published.