रांची: झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा चांडिल फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जूनियर और सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में खूंटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. महिला एवं पुरूष वर्ग में खूंटी की टीम ने फाइनल मैच में पश्चिमी सिंहभूम के दोनो टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता. जबकि अंडर 18 के बालक वर्ग में रांची को और बालिका वर्ग में सराइकेला को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
मैच का परिणाम इस प्रकार है
पुरूष वर्ग
प्रथम स्थान – खूंटी
द्वितीय स्थान – पश्चिमी सिंहभूम
तृतिय स्थान -बोकारो
महिला वर्ग
प्रथम स्थान -खूंटी
द्वितीय स्थान -पश्चिमी सिंहभूम
तृतिय स्थान -सरायकेला
अंडर 18 बालक वर्ग
प्रथम स्थान -खूंटी
द्वितीय स्थान -रांची
तृतिय स्थान -पश्चिमी सिंहभूम
अंडर 18 बालिका वर्ग.
प्रथम स्थान -खूंटी
द्वितीय स्थान -सरायकेला
तृतिय स्थान – रांची