फर्स्ट चैलेंज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखण्ड के खिलाड़ी को 7 गोल्ड मेडल…….

0
10

रिपोर्ट:- वसीम अकरम…..

राँची: फर्स्ट चैलेंज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखण्ड के खिलाड़ीयों को 7 गोल्ड मेडल सहित 14 पदक हासिल किया। कोलकाता के पी एल रॉय इंदौर स्टेडियम में 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को आयोजित हुए ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में झारखण्ड से कूल 13 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था | यह चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित कराया गया था | इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड मेडल सहित 6 सिल्वर मेडल जीत कर झारखंड राज्य का मान एवं गौरव को ऊंचा करने का काम किया है।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम महिला वर्ग से – खुशी तिर्की (गोल्ड), मनीषा मुंडा (गोल्ड), बुद्धेश्वरी कुमारी (गोल्ड), पिंकी कुमारी (गोल्ड),प्रियंका कुमारी (गोल्ड),देवकी मुंडा (सिल्वर), मुस्कान कुमारी (सिल्वर), ममता कुमारी (सिल्वर),चुमन कुमारी (सिल्वर), बालों कुमारी (सिल्वर),बसंती कुमारी (सिल्वर), पुरुष वर्ग में – मनजीत सिंह (गोल्ड), मुनेश लोहरा (गोल्ड) | झारखंड टीम के टीम मैनेजर श्रीमती जाहिदा अली और टीम कोच शकील अंसारी और मोहम्मद जमील अंसारी थे।

इस शानदार जीत से झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के परिवार में खुशियों की लहर है। सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.