रांची जिला के उसको साढ़म गांव में 3 हाईवा और 1 पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले..

0
6

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू प्रखंड

रांचीः टीपीसी उग्रवादियों ने गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे 3 हाईवा और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बुढ़मू प्रखंड के उसको साढ़म गांव में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 17 लाख की लागत से एक तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके ठेकेदार मनोज गुप्ता है। कुछ दिनों पूर्व टीपीसी उग्रवादी संगठन के दिनेश जी ने ठेकेदार मनोज गुप्ता को फोन कर लेवी की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा संगठन को लेवी नहीं दिया गया, जिसके बाद उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना में 1 करोड़ से अधीक का नुकशान हुआ है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 9:30 बजे 7 से 8 की संख्या में टीपीसी उग्रवादी निर्माणाधीन तालाब के पास पहुंचे और सबसे पहले वहां मौजूद लोगों को अपने कब्जे में करने के बाद तीन हाईवा और एक पोकलेन में आग लगा दिया। इसके बाद चालक की जम कर पिटाई की, जिससे चालक घायल हो गया। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की तहकीकात कर रही है और घायल चालक का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

“ताजा खबर झारखंड” के खबर का असर… सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर, वन विभाग ने सारंडा के संकेसरा जंगल से जप्त किया 100 से अधीक साल वृक्ष का बोटा…

Leave A Reply

Your email address will not be published.