SNEH द्वारा आयोजित दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन की संपूर्ण जानकारी दी गई…

0
3

रिपोर्ट- सीता, बोकारो(चास)से

बोकारोः ग्रामीणों को आर्थिक तौर पर कैसे सुदृढ़ कर ग्रामीणों के जीवन स्तर को उपर उठाया जाए, इस गंभीर विषय पर बिरसा कंपेनियन के सहयोग से स्नेह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत ग्रामीणों के स्वास्थ्य, शिक्षा, और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में मुख्य रुप से काम किया जा रहा है।

बोकारो जिला के चास रोड़ स्थित स्नेह के कार्यालय में दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका समापन मंगलवार को हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन ट्रेनर, रेमता भगत और पूजा देवी ने बकरी पालन करने के ईच्छुक ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया।। स्नेह द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लबुडीह और पत्थरकट्टा साईड के कूल 20 ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया।

मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर रेमता भगत और पूजा देवी ने बकरी पालन करने का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को बकरियों को बीमारी से बचाने के तरीके, बकरियों का रख रखाव कैसे करें, बकरी पालन शुरु करने के लिए बैंक लोन लेने की जानकारी, बकरियों की मार्केटिंग और बकरियों को होने वाली बीमारी और बचाव के तरीके बताएं। वहीं स्नेह संस्था की सीता देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को स्नेह के साथ जुड़ कर काम करने के फायदों की जानकारी दी।

जानकारी देते चलें की ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण पशुपालन कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारते हुए अपने जीवन स्तर को उपर उठा सके। इसके तहत गाय पालन, बकरी पालन और मुर्गी पालन के लिए अनुदान पर प्रशिक्षण ले चुके ग्रामीणों को 5 से 10 की संख्या में बकरी भी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डा. अशोक सिंह(प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी) इस बावत प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दे चुके हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन ट्रेनर रेमता भगत, पूजा देवी, स्नेह के राकेश कुमार, सीता देवी, पूजा रानी, बोली देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, फूल कुमारी, आरती देवी, हेमंती देवी, मीना देवी समेत और भी कई लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.