रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरों से निजात पाने के लिए शनिवार को राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हज़रत कुतुबुद्दीन शाह रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की गई।
चादरपोशी के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए विशेष प्रार्थना की गई। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चादरपोशी का निर्णय लिया गया था। सहरे काजी हाजी मसूद फरीदी ने बताया कि हाल के दिनों में राज्य मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो कोरोना पोजिजिव पाए गए हैं, जिनका इलाज आसोलेशन वार्ड में चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं होम क्वारंटीन पर चले गए हैं। ऐसे में अब लोग दवा के साथ-साथ दुवा के माध्यम से इस महामारी से निजात पाने के लिए मंदिर मस्जिद और संत फकीरों के दरगाह की ओर भी रुख कर रहे हैं।
सहरे काजी हाजी मसूल फरीदी ने मौके पर कहा कि कोरोना वायरस छोटा या बड़ा नहीं देख रहा है, लोगों को अब और भी ज्यादा सुरक्षा बरतने की जरुरत है।