जज उत्तम आनंद मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य छुपाने का आरोप किया गठित…

0
4

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में आज धनबाद की विशेष अदालत ने जेल में बंद अभियुक्त राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने का आरोप तय कर दिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत आरोप गठित किया है। मामले पर अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।

मालूम हो कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8, उत्तम आनंद को 28 जुलाई की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास एक ऑटो ने धक्का मार दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। जज उत्तम आनंद रोज की तरह मॉर्निंग वाक पर निकले थें। इसी दौरान यह घटना घटी थी। इस घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और हाई कोर्ट इस पूरे मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रहा है। कई एजेंसियों की जांच पर संतुष्टि नहीं होने पर हाईकोर्ट ने ये मामला CBI को सौंपा गया था। अभी भी मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.