झारखंड में कोरोना कभी भी धारण कर सकता है विकराल रूपः मुख्यमंत्री

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

सर्वदलीय बैठक की मुख्य बातेंः

पीड़ित लोग रोग छुपा कर अपने मौत को स्वयं दावत दे रहे हैः मुख्यमंत्री.

सफाई कर्मियों पर थुकने की घटना अमानवीय, आरोपियों पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री.

सरकार को कठोर निर्णय लेन की जरुरतः दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

जिन्होंने राज्य में कोरोना फैलाने का काम किया है, ऐसे लोगों को सरकार चिन्हित कर सेन्ट्रलाईज करेः सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो

राँची: झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी पार्टी के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक आहूत की। बैठक में राज्य के सभी राजनीतिक पार्टी की नेता शामिल हुएं और कोरोना पर चिंता जाहिर करते हुए अहम सुझाव भी राज्य सरकार को दिए।

पीड़ित लोग रोग छुपा कर अपने मौत को स्वयं दावत दे रहे हैः मुख्यमंत्री 

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, झारखंड में कोरोना कभी भी विकराल रूप धारण कर सकती है। जो लोग अब रोग छुपा रहे हैं, वे अपने मौत के साथ-साथ दूसरे को भी मौत के आगोश में भेजने का काम कर रहे हैं।। सीएम ने ऐसे लोगों से हाथ जोड़ कर जांच करवाने की अपील की है, साथ ही लॉक डाउन टूटने के बाद राज्य में बाहर से आने वाले करीब 7 लाख लोगों झारखंड आएंगें, इस पर चिंता जाहीर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में अव्यवस्था फैलने की संभावना प्रतित हो रही है, इसलिए इससे निबटने के लिए अहम रणनीति बनाने की जरुरत है।

सफाई कर्मियों पर थुकने की घटना अमानवीय, आरोपियों पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री

वहीं हिदपीढ़ी में कुछ लोगों द्वारा सफाईकर्मियों के उपर थूके जाने के घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये काफी अमानवीय घटना है, कुछ असामाजिक तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सरकार जल्द ही कड़ी कार्रवाई की करेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की सभी पार्टीयो ने इस महामारी में सरकार को आश्वस्त करते हुए महामारी से मिलकर लड़ेंने की बात कही है और राज्य के सभी पार्टियों की भी चिंता राज्यवासियों के प्रति दिखाई पड़ी है।

सरकार को कठोर निर्णय लेन की जरुरतः दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए कठोर निर्णय लेने की जरूरत है। वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की राज्य में जो 1050 लोग विदेशों से आये, जिन्होंने राज्य में कोरोना फैलाने का काम किया है, ऐसे लोगों को सरकार चिन्हित करें, क्योंकि इन लोगों का कोई डाटा सरकार के पास वर्तमान में मौजुद नही है, सबसे पहले इन्हें चिन्हित कर सेंट्रलाइज व्यवस्था कर उनका टेस्ट किया जाय और और उन्हें अलग रखा जाए, साथ ही राज्य में जांच की रफ्तार धीमी होने पर भी अपनी पार्टी की ओर से चिंता जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.