बोकारो के चन्द्रपुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की शिनाख्त, झारखंड में पॉजिटिव मरीजों की कूल संख्या हुई 14….

0
8

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

बोकारो के चन्द्रपुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की शिनाख्त, झारखंड में पॉजिटिव मरीजों की कूल संख्या हुई 14….

राँची : झारखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। बोकारो के चनद्रपुरा से ही एक और मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कूल अब 14 हो गयी है। अब तक के आंकड़ों के अनुशाक रांची के हिन्दपीढ़ी में सात, बोकारो में 6 और हजारीबाग के विष्णुगड़ में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक की मृत्यु हो चुकी है।

एनएचएम झारखंड द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से राज्य में अब तक कुल 1439 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 14 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। बोकारो जिला के गोमिता प्रखंड में एक मकीज की मौत भी हो चुकी है। 222 मरीजों के सैम्पल के रिपोर्ट आने अभी बाकी हैं। इस बीच जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में करोना की जांच मशीन खराब होने की भी खबरें आ रही हैं, जिसे ठीक किया जा रहा है। इससे पूर्व रांची के रिम्स मे भी कोविड-19 की जांच मशीन खराब हो गई थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

#Total_Corona_Positive_Case_In_Jharkhand #

Leave A Reply

Your email address will not be published.