हिंदपीढ़ी वासियों ने किया मीडिया का बहिष्कार, एकरा मस्जिद के पास लगाया गया बैनर…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी….

रांचीः कोरोना मामले को लेकर मलेशियन महिला को हिंदपीढ़ी से ले जाने से लेकर अब तक के प्रकरण में हिंदपीढ़ी के निवासियों में मीडिया के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सोमवार की घटना के बाद पुलिस द्वार कुछ नामजद और सैंकड़ो लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसे लेकर भी हिन्दपीढ़ीवासी खाशे नाराज हैं।

पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब उनका आक्रोश मीडियाकर्मियों पर भी निकलने लगा है। बुधवार को प्रेस-मीडिया के बहिष्कार से संबंधित बैनर एकरा मस्जिद के समीर रतन टॉकिज चौक के समीप टंगा हुआ दिखा। बैनर में ‘प्रेस-मीडिया हिंदपीढ़ी-नो एंट्री‘ लिखा गया है।

बताते चलें कि पूर्व में भी प्रेस फोटोग्राफर के उपर इस क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.