रांची में पहला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि, डीसी और एसएसपी ने अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह…

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांची में पहला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि, डीसी और एसएसपी ने अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह...

राँची : रांची में कोरोना का पहला मामला हिन्दपीढ़ी के बड़ी मस्जिद में रह रही विदेशी युवती में पाया गया है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य़ विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कर दी है। मंगलवार को क्वारेन्टाईन सेन्टर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की पुष्टि की। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हिन्दपीढ़ी ईलाके से 22 लोगों को क्वारेन्टाईन में रखा गया था, इनमें से 17 लोग विदेशी हैं, जो जमात में हिस्सा लेने के लिए रांची आए हुए थें, लेकिन लॉक डाउन लागू हो जाने के बाद ये लोग अपने-अपने देश नही लौट सकें और बड़ी मस्जिद में ही शरण लिए हुए थें। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वहां पहुंची और सभी को क्वारेन्टाईन में भेजा गया, जहां जांच में मलेशिया की रहने वाले महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है। फिलहाल उन्हें रिम्स में भर्ती करवा दिया गया है।

उपायुक्त ने रांची वासियों से की संयम बरतने की अपीलः

रांची जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि हुई है। जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि, वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने-अपने घरों में ही रहें, किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत हो, तो जिला प्रशासन से संपर्क करें। जिला कंट्रोल रूम का नम्बर 1950 है, जिस पर संपर्च कर जानकारी ली जा सकती है।

अफवाहों पर ध्यान ना दें, सावधानी बरतेः एसएसपी रांची

वरीय पुलिस अधीक्षक रांची अनीश गुप्ता ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि आप अपने-अपने घरों में रहें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी पड़ताल करें, अफवाह ना फैलाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.