सरकार ने दो माह का राशन एक साथ कार्डधारियों को देने का किया एलान, लेकिन राशन डीलर लगे हैं मुनाफाखोरी में…

0
4

रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू…

सरकार ने दो माह का राशन एक साथ कार्डधारियों को देने का किया एलान, लेकिन राशन डीलर लगे हैं मुनाफाखोरी में…

रांची(बुढ़मू प्रखंड): मंगलवार को बुढ़मू प्रखंड के उपप्रमुख जगजीवन महतो ने आम जनता की शिकायत पर बुढ़मू प्रखंड के विभिन्न राशन डीलरों के यहाँ जांच किया। जांच के दौरान बहुत से डीलरों के यहाँ गड़बड़ी पायी गई।

बताते चलें कि सरकार ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अप्रैल और मई माह का राशन एक ही बार में देने का आदेश दिया है, लेकिन राशन डीलर कार्डधारियों से अधीक रुपये लेकर अनाज वितरण कर रहे हैं। कार्डधारियों की ये शिकायक जांच के दौरान सही पाया गया। मौके पर उप प्रमुख, जगजीवन महतो ने सभी दोषी डीलरों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार ने आप लोगों को गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कहा है ना कि मुनाफा कमाने का। सभी लोग चेत जाएं और थोड़ी इंसानियत दिखाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं राशन लेने के लिए पहुंचे लाभूकों को जागरूक करते हुए उप प्रमुख ने कहा कि, कोई भी राशन डीलर ऐसी गड़बड़ी करते नजर आते हैं, तो तुरंत उनकी सूचना हमें दें, कार्रवाई कि जायेगी। और जरुरत पड़ी तो लाईसेंस रद्द करने के लिए भी अधिकारियों को लिखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.