पिठोरिया- ओरमांझी मुख्य सड़क से ग्राम बालू से चौबे खटंगा तक सड़क मरम्मति का किया गया शिलान्यास…….

0
7

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

पिठोरिया: कांके प्रखंड के पिठोरिया- ओरमांझी मुख्य सड़क से ग्राम बालू से चौबे खटंगा (3.55 किलोमीटर) तक सड़क मरम्मति का शिलान्यास किया गया। मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, जीप सदस्य हिना परवीन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल महतो टाइगर ने सम्मिलित रूप से किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहद लगभग 80 लाख की लागत से कार्य किया जाना है।

मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों से शिकायतें मिल रही थी कि यहां की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है, बरसात के दिनों में यहां आवागमन में काफी परेशानियां होती है जिसे संज्ञान में लेते हुए मैंने इस सड़क का अनुशंसा संबंधित विभाग को किया और आज इसका शिलान्यास किया जा रहा है।

पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि बालू गांव से चौबे खटंगा तक का सड़क काफी जर्जर अवस्था में हो गया था। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज सड़क का मरम्मत के लिए शिलान्यास किया गया है जल्द ही यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

वही जिप सदस्य हिना परवीन ने कहीं की सड़क मरम्मती हो जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। मैं संवेदक से भी अपील करती हूं, कि सड़क निर्माण कार्य में कोई भी कोताही ना बरतें। इसकी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मुश्किल से सड़क निर्माण कार्य होता है सरकारी खजाने का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। शिलान्यास कार्यक्रम में कोकदोरो पंचायत मुखिया उज्जवल पहान, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, युवा कांग्रेस राँची महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, भाजपा पिठोरिया मंडल अध्यक्ष गोपाल महतो, मनोज कुमार राम, सुरेंद्र गोप, सुरेश राम, विनोद कुमार रजक,शंकर महतो, अखिलेश्वर पाठक श्रवण गोप, रामप्रसाद गोप, अरविंद साहू, राणा रणधीर सिंह, संजय राम नरेश गोप, अमित गोप, बबलू राम, बबलू किशन राम, मुनीता रंजन, पिंकी देवी, सूरज गोप, मनी पहान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.