रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः सेना की जमीन सहित राजधानी रांची के कई चर्चित जमीन घोटालों के आरोपी राँची के पूर्व उपायुक्त एवं वर्तमान कल्याण निदेशक, छवि रंजन को ईडी द्वारा कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को लगभग 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रात्रि लगभग 10 बजे पूर्व उपायुक्त व वर्तमान कल्याण निदेशक, छवि रंजन को भूमि घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज उनकी मेडिकल जांच विधि कार्यालय में ही मेडिकल टीम बुलाकर करवाया गया फिर विशेष न्यायाधीश दिनेश राय के कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया।
गुरु पूर्णिमा का अवकाश होने के कारण ईडी द्वारा पेश किए गए रिमांड पिटिशन पर सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके कारन आज उन्हें रिमांड पर नहीं लिया जा सका।