रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोकदोरो इस्लामपुर का चुनाव 14 मई को होगा। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अफरोज आलम को बनाया गया है, इसके साथ ही अली ईमाम अंसारी, मोहम्मद अफरोज आलम और रुहुल अमीन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन कमेटी में 20 अन्य सदस्यों को निर्वाचन कार्य में सहयोग करने के लिए रखा गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अफरोज आलम के अनसुार अंजुमन का चुनाव 5 वर्षों के लिए हो रहा है। इसमें सदर, सेक्रेट्री, नायब सदर, नायब सेक्रेट्री और ऑडिटर पद के लिए निर्वाचन होगा, जिसमें कोकदोरो गांव के जामा मस्जिद और मस्जिदे अली (रजी.) से संबंध रखने वाले न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उससे उपर पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मदनपुर स्थित छोटी मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी और कमेटी से जुड़े सदस्यों को केवल मतदान का अधिकार होगा।
अंजुमन चुनाव के लिए मदरसा इस्लामिया कोकदोरो में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव प्रवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित की जाएगी, साथ ही निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।