रांची के तात्कालीन उपायुक्त, छवि रंजन 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर…

0
21

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः शुक्रवार को होटवार जेल भेजे गएं रांची के तात्कालीन उपायुक्त सह वर्तमान कल्याण निदेशक छवि रंजन को ED ने 6 दिनों की रिमांड पर ले लिया है। ED ने विशेष न्यायालय से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष न्यायालय 6 दिनों के लिए ही रिमांड पर लिये जाने की मंजुरी दी। तात्कालीन उपायुक्त रांची, छवि रंजन की ED रिमांड की अवधि 7 मई से शुरू होगी, वहीं 12 मई को न्यायालय में छवि रंजन की पेशी होगी।

जानकारी देते चलें की सेना की जमीन समेत और कई जमीनों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री किये जाने के मामले में तात्कालीन उपायुक्त रांची, छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। छवि रंजन पर आरोप है कि रांची के उपायुक्त रहते उन्होंने जमीन कारोबारियों को लाभ पहुंचाया और इसके एवज में सत्ता के करीबी जमीन कारोबारियों से मोटी रकम घुस में ली है।

बीते गुरुवार को लगभग 10 घंटे तक चले ईडी की पुछाताछ में छवि रंजन द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के कारन ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था, फिर शुक्रवार को उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को गुरु पुर्णिमा की अवकाश के कारन ईडी छवि रंजन को रिमांड पर नहीं ले पाई थी। शनिवार को कोर्ट में पेश कर विशेष न्यायालय से 10 दिनों के लिए रिमांड की मांग की गई, लेकिन न्यायालय ने 6 दिनों के लिए ही रिमांड की अवधि मंजुर की। इन 6 दिनों में ईडी छवि रंजन से और भी जानकारी जुटाने का काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.