2 करोड़ रंगदारी की मांग के बाद दफ्तर में फायरिंग, बाल बाल बचा सुरक्षा गार्ड…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: रांची के बिल्डर सह अखबार के मालिक, अभय सिंह के दफ्तर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। काले रंग की पल्सर बाइक से आए दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया फिर  चिरौंदी की ओर भाग खड़े हुएं।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 9 दिनों पहले बीते 6 अगस्त को व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम पर मांगी गई थी और रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम मयंक बताया था।           

पुलिस के अनुशार शनिवार दिन के लगभग 12:15 बजे बिल्डर सह अखबार के मालिक अभय सिंह के कार्यालय में दो अपराधी बाइक से पहुंचे और गोडाउन वाले गेट पर बैठे गार्ड प्रकाश को टारगेट करते हुए गोली चलाई। इसके बाद मौके से दोनों फरार हो गए। गोलीबारी से गार्ड बाल-बाल बच गया। सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

बीते 6 अगस्त को बिल्डर अभय कुमार सिंह को कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने वाले ने वर्चुअल नंबर से मैसेज भी किया था, जिसमें रंगदारी मांगने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग का मयंक सिंह बताया था। रंगदारी के लिए मैसेज मिलने के बाद अभय सिंह ने बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।

रंगदारी के लिए किए गए मैसेज में कहा गया था कि, रंगदारी नही मिलने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के साथ जो घटना हुई थी, वही अंजाम भुगतना होगा। वर्चुअल नंबर से मैसेज करने के बाद दो बार अपराधियों ने वाट्सएप्प कॉल भी किया था।  अभय सिंह ने संबंधित कॉल रिसीव नहीं किया था। पुलिस को आशंका है कि सुजीत सिन्हा के इशारे पर ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.