प्रकृति की दोहरी मार से किसान बेहाल…

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम...

प्रकृति की दोहरी मार से किसान बेहाल…

राँचीः कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है, जिसके बाद से राज्य सहित पूरे देश में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। लेकिन इस लॉक डाउन के कारन किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसानों को झेलनी पड़ रही है प्रकृति की दोहरी मारः

कृषि उत्पादक क्षेत्रों के ज्यादातर किसान बैंकों या महाजन से कर्ज लेकर फसल उगाते हैं और फसल तैयार होने के बाद फसर की बिक्री कर कर्ज भरते हैं, लेकिन कुछ सप्ताह पूर्व किसानों को भारी ओलावृष्टि के कारन नुकसान उठाना पड़ा था और जो फसल खेतों मे बची है वो भी लॉक डाउन के कारन खेतों में ही तैयार हो कर सुख रही है। दोनों ही प्राकृतिक आपदाओं का असर सीधे तौर पर किसानों में देखा जा रहा है। किसान ये सोंच कर चिन्तित हैं की बैंक का कर्ज कैसे अदा करेंगे उपर से रोटी और बच्चों की पढाई-लिखाई की भी चिन्ता इन्हें सताने लगी है और तो और कुछ किसान भुखमरी के कागार पर पहुंच गए हैं।

आवागमन और बाजार बंद रहने के कारन नही कर पा रहे हैं सब्जी की बिक्रीः

कांके क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों की मानें, तो पिछले 7 दिनों से लॉक डाउन होने के कारन उनके खेतों पर पड़ी सब्जियां बर्बाद होने लगी है। खेतों से हरी सब्जी की अगर कटाई भी कर लें तो आवागमन और बाजार पुरी तरह बंद है, जिसके कारन हरी सब्जी की बिक्री नही हो रही है। उपर से गांव के मुख्य सड़कों पर बांस-बल्ली लगा कर बैरिकेटिंग भी कर दिया गया है, जिसके कारन बाहर के खरिददार भी गांव नही आ पा रहे हैं।

सब्जी उत्पादक और बिक्रेताओं को सरकार करे मददः किसान 

किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द ही सरकार किसानों के बारे में सोचें और उनके सब्जी उत्पादन को बेचने के लिए बाजार मुहैया कराएं साथ ही सरकार द्वारा ऋण माफी की जो घोषणा की गई थी, सरकार उसे पूरा करे।

जिला ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस, सुरेश बैठा ने दिया आश्वासनः

किसानों की समस्या जानने के बाद कांके विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके सह जिलाध्यक्ष, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, सुरेश बैठा ने सरकार और प्रशासन से किसानों के लिए कम से कम दो घंटे के लिए हरी सब्जी बिक्री करने देने की मांगी की है। मौके पर सुरेश बैठा ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी को लेकर सरकार गंभीर है। लॉक डाउन के पूर्व ही सरकार कर्ज माफी की घोषणा कर चुकी है, लॉक डाउन खत्म होते ही कर्ज माफी की की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। फिलहाल सरकार इस स्थिति में किसानों को मदद पहुंचाने का काम करे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.