बुढ़मू थाना क्षेत्र में राँची पुलिस और उग्रवादियों के बीच फिर मुठभेड़, भारी मात्रा में गोली और वाकी टॉकी बरामद…….

0
11

रिपोर्ट:- अन्नू साहू

बुढ़मू : रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में राँची पुलिस और उग्रवादियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो जंगल मे हुई है। पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी भाग निकले है। कई उग्रवादियों को गोली लगने की भी आशंका जतायी जा रहा है।

भारी मात्रा में गोली और वाकी टॉकी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि 1000 से ज्यादा गोली बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली थी कि बुढ़मू इलाके में फिर कई उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटें है।

सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एसएसपी की स्पेशल टीम, बुढ़मू, ठाकुरगांव, थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस जवान के साथ इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे। इसी बीच उग्रवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई की और दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मुठभेड़ की घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.