ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर, वीरेन्द्र राम के अशोक नगर स्थित आवास समेत 24 ठीकानों पर ईडी की छापेमारी जारी…

0
10

रिपोर्ट- बिनोद सोनी….

रांचीः झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर, वीरेन्द्र राम के 24 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से ये छापेमारी जारी है। राजधानी रांची के अशोक नगर, रोड़ न. तीन स्थित आवास के साथ साथ जमशेदपुर, पटना, दिल्ली, सिवान और हरियाणा में छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि 2019 में वीरेन्द्र राम के आवास से ढ़ाई करोड़ रुपया बरामद किया गया था। वीरेन्द्र राम का संबंध झारखंड के कई बड़े सफेद पोशों के साथ है।

बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगड़ में भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है। ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। आगामी 24 फरवरी से छत्तीतगड़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का महाधीवेशन होने वाला है। ईडी के छापेमारी से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

सुत्रों के अनुशार छत्तीसगड़ के वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए कोयला घोटाला को लेकर ईडी की छापेमारी हुई है। ईडी की जांच के जद में कई बड़े व्यापारी, कांग्रेस नेता और नौकरशाहों के नाम शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.