कोविड-19 की वजह से बाबा बैद्यनाथ धाम में नहीं लगेगा मेला, सिर्फ ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु-Highcourt

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के पश्चात सरकार के पक्ष को देखते हुए यह माना है कि, वर्तमान स्थिति इतने बड़े मेले के आयोजन का नहीं है। लेकिन उन्होंने याचिकाकर्ता के आग्रह को देखते हुए मंदिर में वर्चुअल जिसे ऑनलाइन दर्शन कहते हैं, वैष्णो देवी और बालाजी की तर्ज पर शुरू करने का आदेश दिया है। अदालत ने सरकार को कहा कि इसमें तो कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए उनके धर्म के प्रति आस्था को देखते हुए उन्हें ऑनलाइन दर्शन पूरे सावन माह तक कराने का आदेश दिया है।

https://youtu.be/sovdSny2vRw

Leave A Reply

Your email address will not be published.