रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- पिठोरिया गांव निवासी डॉ. शाश्वत कृति केसरी ने उच्च चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव, शहर और झारखंड का मान बढ़ाया है। शाश्वत कृति केसरी का चयन न्यूयॉर्क के मोन्टेफायरे संत लूकास कॉर्नबेल मेडिसन कॉलेज न्यूबर्ग में हुआ है। शाश्वत वहां इंटरनल मेडिसिन की पढ़ाई करेंगे।
सन् 2015 में शाश्वत का चयन एमबीबीएस की पढाई के लिए एम्स भोपाल में हुआ था। वहां से एमबीबीएस करने के बाद उसने यूएसएमएलई की परीक्षा पास की, फिर चार महीने अमेरिका में रहकर क्लिनिकल एक्सपीरियंस लिया। अंततः उसका चयन न्यूयॉर्क राज्य के मोन्टेफायरे संत लूकास कॉर्नबेल मेडिसन कॉलेज न्यूबर्ग में हो गया है। वहां से वह इंटरनल मेडिसिन में तीन साल तक रेसीडेंसी करेगा।
ज्ञात हो कि यूएसएमएलई की परीक्षा में पूरे विश्व के डॉक्टर बैठते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का ही चयन हो पाता है। शाश्वत रांची जिला के पिठोरिया गांव के साहित्यकार स्व. डॉ. बीपी केसरी के पोते हैं। शाश्वत की मां डॉ सुनीता केसरी बीआईटी मेसरा में फिजिक्स की प्रोफेसर है और पिता डॉ संजय कुमार केसरी रांची के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक है। शाश्वत की सफलता से पूरा परिवार, पिठोरिया क्षेत्र और झारखंड गौरवान्वित है।