Categories
मुद्दा अपराध

अननोन लिंक या यूआरएल पर ना करें क्लिक, अन्यथा आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार.

9

रिपोर्ट- बिनोद सोनी….

रांचीः अपराध अनुशंधान विभाग ने बैंक फ्रॉड करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

दरअसल साईबर थाना में बीते 18 मई को icici बैंक द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा Phishing SMS मैं लोगों को अकाउंट, पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक Malicious Fake Android (apk) फाइल भेजा जा रहा है, जो प्रथमदृष्टया icici बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से मिलता जुलता एप्लीकेशन की ही तरह है। मामला दर्ज होने के बाद भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र गृह मंत्रालय से सहयोग प्राप्त करने के बाद अनुसंधान करते हुए जामताड़ा के एक साइबर अपराधी, करण मंडल को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए अपराध अनुशंधान विभाग के एसपी, कार्तिक एस ने लोगों से अपील की है कि, किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक ना करें, ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें। बैंकों के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंकों के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज आता है। वहीं कार्तिक एस ने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अविलंब शिकायत करें।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *