सरकार की घोषणा के बाबजूद पेंशन बनाने में राशन कार्ड की मांग दुर्भाग्यपूर्णः आरती कुजूर

0
1

रिपोर्ट- ताजा खबर ब्यूरो…

रांचीः नामकुम प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, नामकुम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपाl ज्ञात हो कि वृद्धा पेंशन बनाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता के साथ राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है,  लेकिन सभी लाभुकों के पास राशन कार्ड नहीं हैं या राशन कार्ड होने के बावजुद कार्ड में नाम दर्ज नहीं होने पर भी इस योजना के लाभ से लाभुकों को वंचित रखा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सरकार ने पेंशन के लिए आधार कार्ड कि बाध्यता को समाप्त करने कि घोषणा की थीं, लेकिन सरकार की ये घोषणा सिर्फ घोषणा ही बन कर रह गई है। आज भी पेंशन योजना के लिए राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है, उसके बिना पेंशन पोर्टल में लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है और राशन कार्ड शत प्रतिशत बना नहीं है, जिससे कई लाभुक इस योजना से वंचित हैl

इसी समस्या के समाधान के लिए नामकुम जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पेंशन योजना से राशन कार्ड की बाध्यता को समाप्त करने हेतू झारखण्ड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम के माध्यम से सौंपा और मांग किया गया कि अधिकतम और योग्य लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए अविलम्ब राशन कार्ड कि बाध्यता समाप्त करें और ये सिर्फ चुनावी स्टंट न बने बल्कि वास्तव में समाप्त कर लोगों को लाभ पहुँचाया जाएl  

प्रतिनिधि मण्डल में नामकुम कि जिला परिषद सदस्य श्रीमती आरती कुजूर,  कुटियातु की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, सिठिओ पंचायत समिति सदस्य गोपाल तिर्की, लाली की पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अनीता देवी, दुर्गा उरांव, सूरज उरांव शामिल रहें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.