रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः रांची के कांके रिंग रोड के समिप बाईक पर सवार दो अपराधियों ने होचर निवासी राजू साव नामक युवक को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर रुप से घायल राजू साव को मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इसी स्थल पर बाईक सवार अपराधियों ने राजू साव को मारी गोली.
बताया जा रहा है कि कांके प्रखंड के रिंग रोड़ के समिप ये घटना हुई। दो युवक बाईक पर सवार होकर वहां पहुंचे और राजू साव को गोली मार कर चलते बनें। पीड़ित युवक राजू साव कांके के होचार गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही कांके थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। सुत्रों से मिलि जानकारी से ये पता चला है कि मामला जमीन क कारोबार से जुड़ा हुआ है। रिंग रोड़ के पास स्थित चौक पर जमीन कारोबारियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन पैसे या जमीन के कारोबार को लेकर यहां मार-पीट की घटना होते रहती है। फ़िलहाल अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।