झारखण्ड के 4 जिलों में आज से कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ प्रारम्भ…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : कोरोना संक्रमन के बढ़ते संख्या को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने कोविड-19 संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश के 4 जिलों में पायलट अभियान के तहत 2 दिनों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट अभियान आज से शुरू किया है। इस अभियान के तहत इन 4 जिलों में दो दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान कर जल्द से जल्द इस संक्रामक बीमारी पर काबू पाना है।

प्रथम फेज में इस पायलट अभियान के लिए राँची, जमशेदपुर, पलामू और धनबाद जिले का चयन किया गया है। इन जिलों से संक्रमितों की संख्या ज्यादा आ रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता का कहना है कि हम लोगों ने लक्ष्य रखा है, कि हर जिले में 10 हजार प्रत्येक जिले में प्रतिदिन टेस्ट किए जाएं। जांच की गति तेज करने के लिए हम व्यवस्था लागू कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग जो भी संक्रमित हैं, वह जल्द से जल्द चिन्हित कर चिन्हित किया जाना है, उसके बाद हम उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने की कोशिश भी करेंगे। रांची जिले में यह अभियान 18 अगस्त को 20 केंद्रों पर चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.