रांची के हिन्दपीढ़ी में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, पीड़िता मलेशियाई महिला के संपर्क में रह चुकी थी…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांची के हिन्दपीढ़ी में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, पीड़िता मलेशियाई महिला के संपर्क में रह चुकी थी…

रांची: राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी ईलाके से एक और कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है।  पीड़ित 54 वर्षीय महिला को फिलहाल खेलगांव स्थित क्वारेन्टाईन सेन्टर में रखा गया है। इस बात की पुष्टि रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने भी कर दी है।

मलेशियाई कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने से हुआ संक्रमणः

पीड़िता का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है। मिलि सूचना के अनुशार हिन्दपीढ़ी के जिस ईलाके से पहला कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई महिना की शिनाख्त हुई थी, पीड़ित महिला भी उसी घर के बगल में रह रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मलेशियाई महिला के संपर्क में आने से ही इसे भी संक्रमण हुआ है।

राज्य में अब तक विभिन्न जिलों से 912 संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका हैः

बताते चलें कि राज्य में विभिन्न जिलों से अब तक कूल 912 संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 4 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। और 727 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। वहीं बाती 180 लोगों की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा में है। राज्य के विभिन्न जिलों में 3676 क्वारेन्टाईन सेन्टर खोले गए हैं, जिसमें अब तक 14228 लोगों को रखा गया है, वहीं 143227 लोगों को हॉम क्वारेन्टाईन में रखा गया है, जिसमें 134257 लोगों को स्टाम्प लगाया गया है और 11980 लोगों ने क्वारेन्टाईन का समय पूरा कर लिया है।

झारखंड में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए कूल 48 हॉस्पिटलः

कोरोना मरीजों के लिए राज्य में कूल 48 हॉस्पिटल अब तक बनाए गए हैं, जिसमें 2562 मरीजों को रखा जा सकता है। इन कोरोना अस्पतालों में कूल 2090 आईसोलेटेड वार्ड है. जिसमें 1117 बेड और 163 वेंटिलेटर है। वहीं राज्य में अब तक कूल 229349 ट्रिपल लेयर मास्क, 65814 एन-95 मास्क 5535 पीपीई किट और 3384 वीटीएम कीट वितरित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.