Categories
Latest News खेल-कूद

कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने काता में जीता ब्राउन मेडल

रिपोर्ट- सुनील कुमार, रांची…

रांचीः कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादुन में 4 दिवसीय ऑल इण्डिया केडेट एवं जूनियर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। 21 सितंबर को चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया जो 24 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व आधिकारिक रुप से स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड की टीम कर रही है।

चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे टीम के सदस्य.

झारखंड से देहरादुन पहुंची टीम, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष, हांशी मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधरी और टीम के कोच, शीतल टोपनो (झारखंड के एकमात्र एशियन कराटे खिलाड़ी) के देख-रेख में भाग ले रही है। 21 सितंबर को संपन्न हुए मैच में झारखंड की टीम, काता में ब्राउन मेडल जीतने में सफल रही है।

चैंपियनशिप में अपने प्रतिद्वन्दि से भीड़ते खिलाड़ी.

चैंपियनशिप में भाग ले रहे टीम के सदस्यों को सेंसाई के.के. सिंह, सेंसाई उदय कुमार, सेंसाई हेजाज अकसद, सेंसाई नरेंद्र सिन्हा, सेंसाई शशी पांडे, सेंसाई रंजीत मेहता, सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव, सेंसाई श्रवण साहू एवं स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

जानकारी देते चलें कि, स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, उन्हीं खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप में भाग लेना है, लेकिन कराटे कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा अपने निजी टीम को झारखंड की टीम बता कर इस चैंपियनशिप में भाग लेने देहरादुन पहुंचे, लेकिन इनकी टीम को झारखँड की ओर से खेलने पर रोक लगा दिया गया।

Categories
खेल-कूद

फर्स्ट चैलेंज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखण्ड के खिलाड़ी को 7 गोल्ड मेडल…….

रिपोर्ट:- वसीम अकरम…..

राँची: फर्स्ट चैलेंज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखण्ड के खिलाड़ीयों को 7 गोल्ड मेडल सहित 14 पदक हासिल किया। कोलकाता के पी एल रॉय इंदौर स्टेडियम में 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को आयोजित हुए ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में झारखण्ड से कूल 13 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था | यह चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित कराया गया था | इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड मेडल सहित 6 सिल्वर मेडल जीत कर झारखंड राज्य का मान एवं गौरव को ऊंचा करने का काम किया है।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम महिला वर्ग से – खुशी तिर्की (गोल्ड), मनीषा मुंडा (गोल्ड), बुद्धेश्वरी कुमारी (गोल्ड), पिंकी कुमारी (गोल्ड),प्रियंका कुमारी (गोल्ड),देवकी मुंडा (सिल्वर), मुस्कान कुमारी (सिल्वर), ममता कुमारी (सिल्वर),चुमन कुमारी (सिल्वर), बालों कुमारी (सिल्वर),बसंती कुमारी (सिल्वर), पुरुष वर्ग में – मनजीत सिंह (गोल्ड), मुनेश लोहरा (गोल्ड) | झारखंड टीम के टीम मैनेजर श्रीमती जाहिदा अली और टीम कोच शकील अंसारी और मोहम्मद जमील अंसारी थे।

इस शानदार जीत से झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के परिवार में खुशियों की लहर है। सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही गई।

Categories
खेल-कूद

आईपीएल के तर्ज पर खेली जा रही विल्स प्रीमियर लीग का हुआ समापन, जानिए कौन रहे विजेता…..

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/कांके: विल्स क्लब ऑफ कांके के तत्वाधान में आयोजित आईपीएल के तर्ज पर आयोजित क्रिकेट विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को राँची के प्रसिद्ध एतेहासिक मैदान कांके के वेटनरी कॉलेज मैदान में खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वेट्नरी डिन डॉ शुशील प्रसाद,अन्नद पांडे, डॉ मालिक, फरहत हुसैन,एहसान अंसारी,अमालुद्दिन अंसारी, सोनू मुंडा,सोमनाथ मुंडा, गुलजार अहमद सुजीत कुजूर,जमील अखतर,संजर आलम,सरफराज आलम,सहनवाज़ आलम,जिब्राइल अंसारी,मुफ़्ती अफ़रोज आलम,हाजी अब्दुल रहमान,जी सी वर्मा,अमरदीप सिन्हा, मोजिबूल रहमान,मेहंदी हसन,डॉ अभिषेक,अलिमुद्दीन अंसारी,अब्दुल अबुल, नेशार अहमद,मंजर आलम ,एवं अन्य अतिथियों द्वारा फाइनल मैच का शुभारम किया गया।

कांके के दो लिजेंड टीम विल्स लिजेंड एवं कांके लिजेंड का मैच खेलाया गया। जिसमे विल्स लिजेंड की टीम विजय रही, वही विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में राँची के दो दिग्गज विल्स टाइगर्स एवं विल्स ब्लास्टेर्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर विल्स ब्लास्टेर्स ने पहले गेंदबाजी करने का विचार बनाया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 73 रन बना सकी, टाइगर्स की टीम ने ब्लास्टेर्स को 10 ओवर में 74 रन लक्ष्य दिया जिसके पीछा करते हुए ब्लास्टेर्स ने 10 ओवर में मात्र 58 रन ही बना सकी, इस तरहा फाइनल मैच में विल्स टाइगर्सने मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के समाप्ति पर शम्स को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। एवं सीरीज विल्स राजीव रंजन को बेस्ट फील्डर, रेहान बेस्ट बैट्समेन, कैफ को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार कासिफ़ को दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया।

अध्यक्ष वसीम अंसारी ने बताया की बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी होते जिसको कोई जनता नहीं है इस लीग मैच के जरिये नये खिलाड़ी उभर कर सामने आते है और अपने अंदर छिपे प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम करते हैं। विल्स प्रिमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश यही है। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे क्लब के अध्यक्ष वसीम अंसारी एवं विल्स क्लब के सभी सदस्यो का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Categories
खेल-कूद

ऐनुल हक अंसारी दो दिवसीय डे नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, रोमांचक मुकाबले में भीठा की टीम को मिला जीत का खिताब….

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: ऐनुल हक अंसारी दो दिवसीय डे नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को पिरुटोला में भीठा और पिरुटोला की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में भीठा की टीम ने पिरुटोला की टीम को 6 रनो से हराया। अतिथियों के हाथों विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15 हजार नगद, एक बड़ा ट्रॉफी, जर्सी सेट साथ ही उप विजेता टीम को नगद 10 हजार रुपये एक बड़ा ट्रॉफी और एक जर्सी सेट दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज जाकिर अंसारी को दिया गया। वही बेस्ट बॉलर साजिद अंसारी, बेस्ट बैट्समैन वारिश अंसारी, बेस्ट फील्डर सहबाज अंसारी को शील्ड दे कर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार के द्वारा बैठिंग करके फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य संरक्षक ऐनुल हक अंसारी, अध्यक्ष खालीद सैफुल्लाह, फिरदोश आलम,वारिश अंसारी के अगुवाई में सम्पन किया गया। टूर्नामेंट के कॉमेंटेटर के रूप में तौफीक आलम, पिंटू, जन्नत हुसैन के द्वारा कमिंट्री किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सुरेश कुमार बैठा, कांके प्रमुख, सोमनाथ मुंडा, पूर्व जिप सदस्य मोजीबुर रहमान, गुलज़ार अहमद, इचापीरी मुखिया लाखो उरांव, उप मुखिया गुफरान अंसारी, पूर्व मुखिया सोमरा उरांव, बीजेपी नेता सफदर अली शामिल हुए।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में सफीउल्लाह अंसारी,असीम अख्तर, नसीम अंसारी, सुलेमान अंसारी, नेसार अंसारी, राजेश साहू, हाफिज अंसारी, भोला खान, लेयाकत हुसैन, मंसूर अंसारी, जब्बार अंसारी, हजरूल अंसारी, साकिब अंसारी, कासिम अंसारी,ताजिम अंसारी, रफीक अंसारी, ज्ञान चंद प्रसाद, मुस्ताक आलम, अफजल अंसारी, मोइनुल इस्लाम, मसीउल्लाह अंसारी, राजू,सालेह सईद, मो शामी, जावेद अंसारी, मोदस्सिर एहरार, राजा मेहंदी हसन, गुड्डू, अशफाक आलम, साकिब, तखार, वसीम, सद्दाम, का मुख्य योगदान रहा। टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित होकर खेल का आनंद लिया।

Categories
Latest News खेल-कूद

कांके प्रखंड के इचापीड़ी पंचायत में नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित….

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/कांके: कांके प्रखंड के इचापीड़ी पंचायत के पिरुटोला (स्कूल मुहल्ला) के तत्वावधान में एक दिवसीय नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट पंचायत स्तरीय का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के तौर पर मौजूद कांके प्रखंड के उप प्रमुख अजय बैठा, पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार, पूर्व जीप सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य ऐनुल हक अंसारी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, इचपीड़ी पंचायत मुखिया लाखो उरांव, उप मुखिया मो गुफरान अंसारी, पिरुटोला अंजुमन सदर मतीउर रहमान, कांके भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलखन मुंडा ने सामूहिक फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, सभी मैच 6 ओवर के खिलाया गया। इस दौरान मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

वही अतिथियों के द्वारा उपविजेता टीम साजिद स्पोर्टिंग न्याटोली को अथितियों के हाथों एक छोटा कप और नगद 4 हजार रुपया और विजेता ब्लैक पैंथर ऊपर मोहल्ला पीरुटोला को एक बड़ा कप और 6 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में एंपायर के रूप में लियाकत हुसैन, जन्नत अंसारी और मोइनुल इस्लाम के द्वारा मैच खेलाया गया।

टूर्नामेंट का सफल आयोजन में मुख्य रूप से वसीम अकरम, तबरेज अंसारी, सुफियान अंसारी, मासीउल्लाह अंसारी, नसीम अंसारी, शाहिद कमर, सादिक कमर, खालिद, परवेज, मुर्शिद, आदिल, नईम, इमरान, भोला वसीम, खुर्शीद, अंजुम अख्तर का मुख्य योगदान रहा।

Categories
खेल-कूद

खिजरी विधानसभा के पूर्व विधायक, स्व. उमराव साधो कुजूर का 82वाँ जयंती मनाया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांची(नामकुम प्रखंड़)- 31 जनवरी को खिजरी विधानसभा के पूर्व विधायक, स्व. उमराव साधो कुजूर का 82वाँ जयंती मनाया गया। इस अवसर पर नामकुम प्रखंड स्थित सदाबहार चौक पर स्थापीत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्व. उमराव साधो कुजूर की धर्मपत्नी एवं परिवार के तमाम सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर खिजरी विधानसभा के आम जनता भी काफी संख्या में उपस्थित रहें।

जयंती के अवसर पर स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सिरखा टोली मैदान, नामकुम में किया गया। यहां आठ बालिका टीमों के बीच टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। अतिथियों के स्वागत में कस्तूरबा बालिका विद्यालय नामकुम की बैंड टीम द्वारा पारंपरिक धुन पर अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

मौके पर स्व. उमराव साधो कुजूर द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। स्व. उमराव साधो कुजूर की समाज के बीच एक अलग ही पहचान थी। समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे वाले उमराव साधो कुजूर लोगों के दिलों में राज किया करते थें। समाज के लोग आज भी उन्हें काफी सम्मान क साथ याद करते हैं।  उन्हें जानने वाले बताते हैं, कि उमराव साधो कुजूर कर्मठ, सादगी और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थें।

उमराव साधो कुजूर जयंती के अवसर पर उनकी सुपुत्री, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर  और उमराव साधो कुजूर मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से बालिका फूटवॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में बुदमु फुटबॉल क्लब विजेता और उप विजेता तरुण घोष बालिका फुटबॉल अकादमी धुर्वा की टीम रही। वहीं साधो कुजूर मेमोरियल बालिका टीम और स्टार वारियर कांके की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही।

विजेता टीम को पुरुष्कृत करते भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर.

बेस्ट डिफेंडर का खिताब तन्नु, बेस्ट गोलकीपर का खिताब कलावती, वूमेन of the match ka खिताब शशि तिग्गा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रेखा टोप्पो को दिया गया।

रेफरी के तौर पर जुबलिन, शिव, विजय, अजिताभ, सोमरा और धर्मवीर द्वारा सहयोग किया गया।

टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष जेलेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा, नामकुम थाना से थाना प्रभारी रवि शंकर, एसआई अनिमेष कुमार, और सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह उपस्थित रहें।

खिलाडियों के साथ उपस्थित गणमान्य लोग.

जयंती के अवसर पर गणमान्य लोगों में राष्ट्रीय मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी आरती सिंह, मांडर विधानसभा के पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, कमल दास गोस्वामी, विमल सिन्हा, रामानंद पाठक, सकुंनतला जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, रेणुका मुर्मू, बबिता वर्मा, लाले उरांव, साधो उरांव, भाजपा नामकुम मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, उमेश बड़ाईक, जिला कार्यसमिति सदस्य शंकर बैठा, सुनील लकड़ा, दिलीप महतो, तालेश्वर सिंह मुंडा, स्वेता केरकेट्टा, महानंद कुजूर, पुष्पा देवी, सुनील ठाकुर, रमेश लकड़ा, रोशनी देवी, पंकज कुमार, माकू लकड़ा, गोसला गाड़ी, चंदाघासी मुखिया संदीप मुंडा, रितेश उरांव, रामा तिर्की, केशव महतो, चिकित्सा प्रभारी नीलम माइकल और संतोष प्रसाद समेते कई लोग उपस्थित रहें।

Categories
खेल-कूद Latest News

कांके प्रखंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का हुआ आयोजन, जाने कौन रहे विजेता……

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: कांके प्रखंड के महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय “मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता” का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सोमनाथ मुंडा,उपप्रमुख अजय बैठा, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो, किरण देवी एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबाल में किक मारकर शुभारंभ किया।
फाइनल मैच पुरुष और महिला दोनो वर्गों के बीच खेला गया।

पुरूष वर्ग में चंदवे पंचायत और कांके उतरी पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें चंदवे पंचायत की टीम ने 3 गोल कर कांके उतरी की टीम को हराया। वहीं महिला वर्ग में हुंदुर पंचायत और चुट्टू पंचायत के बीच खेला गया, जिसमे हुंदुर पंचायत की टीम 4-0 से विजय रही।

मौके पर विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा कप और मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करता है। आज कांके से ही अनिता जैसी प्रतिवान खिलाड़ी नेशनल लेबल तक देश के लिए खेल रही है।

उपप्रमुख अजय बैठा ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें एक सही प्लेटफॉर्म मिलने की देर है। मैं हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कई वर्षों से अजय बैठा प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहा हूं। जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके और उनकी प्रतिभा निखरे। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट ने कहा की सरकार की तरफ से युवाओं को खेल के साथ जोड़ने की अच्छी पहल है। जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने कहा की इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है।

आयोजन को सफल बनाने में राइट टू किक के कोच आनंद गोप, जितेंद्र महतो आदि मौजूद थे। फाइनल टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस रांची महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, हरिदर्शन कुजूर, सुमन प्रताप गांगुली, मुखिया अनुराधा चोरिया, रंजनी देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा किस्पोट्टा, गुरुचरण मुंडा, राहुल मुंडा उपस्थित थे।

Categories
खेल-कूद

महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ…

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

कांकेः  कांके प्रखंड मुख्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पतरातु कांके में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा और उप-प्रमुख अजय बैठा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किक मारकर किया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, सुमन प्रताप गांगुली के साथ कई पंचायतों के मुखिया भी उपस्थित रहें।

राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैः प्रमुख

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर इस तरह के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करना है। सरकार की तरफ से युवाओं को खेल के साथ जोड़ने की अच्छी पहल है।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं, सिर्फ मंच प्रदान करने की जरुरतः उप-प्रमुख

वहीं कांके उप-प्रमुख अजय बैठा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा को एक मंच मिलता है। सरकार का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावन खिलाडियों को ऊपर तक लाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है, लेकिन संसाधनों के कमी की वजह से उनकी प्रतिभा को निखरने का मौका नही मिलता है। राज्य सरकार बधाई के पात्र है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे कस्बों के खिलाड़ी उभर कर सामने आ पाएंगे।

शुरुआती मैच में उरुगुट्टू पंचायत की टीम बनी विजेताः

मैच की  शुरुआत उरुगुट्टू  और  काटमकुली पंचायत के बीच खेले गए मैच से हुआ। जिसमें उरुगुट्टू पंचायत की टीम ने पेनल्टी में गोल कर काटमकुली टीम को पराजित किया। आयोजन को सफल बनाने में राइट टू किक के कोच आनंद गोप, जितेंद्र महतो समेत अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

Categories
खेल-कूद मुद्दा

नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित सुजीत मुंडा की आर्थिक स्थिति है खराब, सरकार से लगाई मदद की गुहार…

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची से एक और क्रिकेटर सुजीत मुंडा क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप मैच के लिए चयनित किए गए हैं। नेत्रहीन सुजीत मुंडा के क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप मैच में चयन के बाद से घर वाले काफी है खुश।

आर्थिक स्थित खराब होने के बावजुद क्रिकेट खेलने के जज्बे को मंद नही होने दियाः

सुजीत मुंडा नेत्रहीन होने के बावजूद वह अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं । नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप दिसंबर माह के 17 तारीख से चालू होने वाला है, जिसमें रांची के सुजीत मुंडा का चयन हुआ है। सुजीत मुंडा बचपन से ही नेत्रहीन  हैं और क्रिकेट खेलना उन्हें काफी पसंद है। सुजीत मुंडा अपने इसी जज्बे और जुनून ने आज इस मुकाम तक पहुंचा है। सुजीत मुंडा और उनकी पत्नी, दोनों ही नेत्रहीन हैं और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। दोनों बच्चे  स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

एचईसी के जमीन पर मिट्टी से बने एक कमरे में नेत्रहीन पत्नी और दो बच्चो संग रहते हैं सुजीत मुंडाः

सुजीत मुंडा बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, विकलांग पेंशन की जो राशि उन्हें मिलती है, उसे से वो अपने क्रिकेट खेलने के शौक को जिन्दा रखे हुए हैं। सुजीत बताते हैं कि क्रिकेट खेलने के जुनूक के कारन उन्होंने अपने पड़ोसियों से कुछ पैसे उधार भी ले रखा है। मौसी बाड़ी के जिस घर में उनका परिवार रहता है, वो घर भी अपना नही है। एचईसी कभी भी उनलोगों को बेघर कर सकता है। सुजीत मुंडा कच्चे मिट्टी से बने घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें मात्र एक कमरा है और उसी एक कमरे में पति-पत्नी और दोनों बच्चे रहते हैं।

देश और राज्य का नाम रौशन करने की सुजीत ने कही बातः

सुजीत मुंडा कई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इस बार नेत्रहीन- T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिए चयन होने से काफी उत्साहित है। सुजीत रहते हैं कि वर्ल्ड कप मैच में अच्छा प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रौशन करुंगा।

Categories
खेल-कूद

महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 से चित कर U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए आदित्य कुमार ‘क्वालीफाई’- करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व.

 

रिपोर्ट-श्वेता भट्टाचार्य

रांची: झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाया है।हरियाणा में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर भारतीय कुश्ती टीम में उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है और जगह भी पक्का कर लिया है।

गौरतलब है कि मनामा बहरीन में 2 जुलाई 2022 से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । रेसलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इस चैंपियनशिप में एशिया के सभी देश लगभग हिस्सा ले रहे हैं ।इस प्रतियोगिता का भारतीय टीम भी हिस्सा है ।इस टीम के चयन के लिए पिछले कई दिनों से सोनीपत हरियाणा में भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल प्रक्रिया चल रहा था और चयन ट्रायल के दौरान झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने 48 केजी भार वर्ग में गोल्ड जीतकर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया है ।फाइनल कुश्ती में महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 से हराकर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।जानकारी देते चले की चयन प्रक्रिया के पहले प्रतियोगिता में आदित्य ने हरियाणा के पहलवान को 5-1 से ,दूसरे प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान को भी 5-1 के स्कोर से हराकर सबको चौंका दिया था ।फिर फाइनल में आदित्य ने गोल्ड जीतकर अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया ।आदित्य झारखंड के पहले बालक पहलवान बने हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

खेल पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं.

आदित्य कुमार के भारतीय टीम में शामिल होने पर झारखंड कुश्ती एसोसिएशन ने प्रसन्नता जाहिर की है एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ,कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव रजनीश कुमार ,विजय शंकर सिंह जेएसएसपीएस के अधिकारी और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने आदित्य को शुभकामनाएं दी है।