Categories
Latest News

हथियार के बल पर नामकुम प्रखंड अंतर्गत मल्टी गांव में आदिवासियों की पहनई जमीन पर किया जा रहा है कब्जा, उपायुक्त को करवाया गया मामले से अवगत.

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांची(नामकुम प्रखंड)- आदिवासियों के धार्मिक जमीन की ना तो बिक्री हो सकती है ना ही इसका हस्तांतरण हो सकता है। ऐसी जमीन पर गांव का सामुहिक मालिकाना हक होता है। लेकिन जमीन कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि, जबरन हथियार के बल पर नामकुम प्रखंड अंतर्गत मल्टी गांव में पहनई, धार्मिक एवं सामाजिक जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गांव की सामाजिक, धार्मिक जमीन की लूट के खिलाफ कई बार गांव में ग्रामसभा किया गया जिसमें एक स्वर में धार्मिक, सामाजिक जमीन पर जबरन कब्जा का विरोध किया गया था, बावजूद अपने पहुंच, पैसे और दबंगई के बल पर जमीन पर खुलेआम कब्जा करने का काम जारी है।

रांची उपायुक्त को जमीन लूट मामले से अवगत करवाते प्रतिनिधिमंडल.

पूर्व में रांची उपायुक्त सहित जमीन मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी और पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, इसके बाद भी धार्मिक, सामाजिक जमीन पर कब्जा का गोरख धंधा चल रहा है। गुरुवार को पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची के उपायुक्त राहुल कुमार से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत करवाते हुए ध्यान आकृष्ट कराया साथ ही गांव की सामाजिक जमीन को बचाने का आग्रह किया। उपायुक्त से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ये भी कहा कि, यदि पदाधिकारी जमीन बचाने में सहयोग नही करेंगे तो ग्रामीण खुद ही जमीन पर उतर कर अपनी जमीन बचाने का काम करेंगे। उपायुक्त महोदय ने  मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जीप सदस्य, आरती कुजूर, अंजलि लकडा, चंदा लकड़ा, महादेव गाड़ी, किशोर लकड़ा, सुजीत टोप्पो, महेश लिंडा, निर्मल लकड़ा, इलियाजार लकड़ा उपस्थित थें।

Categories
Latest News

कर्नाटका जीत पर प्रदेश कांग्रेस  में जश्न का माहौल, वहीं भाजपा में मायुसी, झामुमो ने भी ठोंका ताल….

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः कर्नाटका में मिली अप्रत्याशित जीत को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में उत्साह का महौल देखने के मिलाल वहीं प्रदेष भाजपा के वरीष्ठ नेताओं के चेहरे उतरे हुए नजर आएं। कर्नाटका में कांग्रेस पार्टी को बहुमत का आंकड़ां प्राप्त हुआ है, जिसके कारन कांग्रेस पार्टी की खुशी दोगुणी हो चुकी है।  झारखंड राजधानी रांची स्थित प्रदेश कार्यालय शनिवार को जय बजरंबली के नारों से गूंजता रहा।

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को कर्नाटका की जनता ने सराहा हैः

मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश ठाकुर ने इस जीत को बजरंगबली की जीत बताया साथ ही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंगबली के नाम का सहारा लिया, उसी का परिणाम है आज कर्नाटका में कांग्रेस की जीत हुई है।

मोदी जी के उपलब्धियों को जनता के बीच नहीं पहुंचा पाए होंगेः दीपक प्रकाश

इधर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता जनार्दन सर्वोपरि है। हम मोदी जी के उपलब्धियों को जनता के बीच नहीं पहुंचा पाए होंगे, इस लिए हार का सामना करना पड़ा है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने हार की समीक्षा करने की बात कहते हुए कांग्रेस को नसीहत दी है कि, कांग्रेस को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। हार-जीत लगी रहती है यूपी में भी जरा कांग्रेस को निकाय चुनाव के नतीजे को देखना चाहिए।

नफरत की राजनीति को जनता ने अस्वीकार कर दिया हैः झामुमो

झारखँड में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी झामुमों ने भी कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, नफरत की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। इस रिजल्ट से भाजपा को सबक लेना चाहिए। झामुमो नेता सुप्रियो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता पर केस दर्ज करवाया गया है। सुप्रीयो भट्टाचार्या ने वायरल वीडियो पर भाजपा के नेताओं से जवाब मांगा है। सुप्रीयो भट्टाचार्या ने आगे कहा कि नफरत फैलाने का प्रशिक्षण बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को दिया है, इसी नफरत को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता एक वीडियो जारी कर नफरत फैला रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी तबियत कुछ दिन पूर्व खराब थी वह वैध पर इलाज कराने गए थे तो वहां वैध ने एक वीडियो अपने प्रोमोशन के लिए बनाया था, लेकिन उस वीडियो को एडिट कर भाजपा के लोगों ने वायरल किया है। इससे इनकी मानशिकता साफ जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज होने के बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन अब पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा की कैसे और कौन-कौन भाजपा के नेता काम करते है। इस वायरल वीडियो पर बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश से इस मामले में जवाब मांगा है.

Categories
Latest News

झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, की टीम ने “डिप्लोमा इन काउंसेलिंग” कोर्स के लिए दीपशिखा का किया निरीक्षण.

 

ब्यूरो रिपोर्ट….

रांचीः झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, रांची द्वारा गुरुवार दिनांक 11.05.2023 को दीपशिखा का निरीक्षण किया गया। “डिप्लोमा इन काउंसेलिंग” कोर्स के लिए दीपशिखा द्वारा आवेदन एक माह पूर्व विश्वविद्यालय को दिया गया था।

निरीक्षक के रूप में डॉक्टर प्रेम सागर केशरी, कोऑर्डिनेटर, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी और विकास मौर्य ने दीपशिखा द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किए जाने वाले पाठ्यकर्मो के बारे मैं जानकारी साझा किएं। टीम ने संस्थान में संचालित कार्यक्रमों की सराहना की और विशेष बच्चों से मिलकर काफी अभिभूत हुएं। मौके पर इस नेक कार्य के लिया दीपशिखा प्रबंधन एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिएं।


डॉक्टर प्रेम सागर केशरी, कोऑर्डिनेटर, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी और विकास मौर्य ने आश्वासन दिया की जल्द ही मिलकर विशेष बच्चों के पुनर्वास के लिए और पाठयक्रम को शामिल किया जाएगा।

Categories
अपराध Latest News

“ताजा खबर झारखंड” के खबर का असर, बाल संरक्षण आयोग द्वारा उच्च विद्यालय, उरुगुट्टू में हुई घटना की जांच शुरु, जांच में प्रधानाचार्या को पाया गया दोषी…

रिपोर्ट- वसीम अकरम

राँचीः कांके प्रखंड के ऊरुगुट्टू पंचायत स्थित राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रो को प्रधानानचार्य, अंजना ज्योत्सना तिग्गा द्वारा विद्यालय परिसर में ईंट ढुलवाया जा रहा था। ईंट ढ़ोने का क्रम में 8वीं कक्षा का छात्र गीर कर जख्मी होने के बाद बेहोश हो गया था, जिसका ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस खबर का प्रसारण घटना के दिन 6 मई को “ताज़ा खबर झारखंड” में प्रमुखता के साथ प्रसारित करने के साथ ही साथ घटना की जानकारी झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, काजल यादव को ताजा खबर के मुख्य संवाददाता वसीम अकरम द्वारा ट्वीट कर दिया गया था।आयोग की टीम की मदद से बेहतर ईलाज के लिए घर से रिम्स ले जाते पीड़ित बच्चे के अभिभावक.

आयोग की टीम ने घटना के दौरान स्कूल में मौजुद लोगों से ली जानकारीः

आयोग की अध्यक्ष, काजल यादव ने ताजा खबर झारखंड के इस खबर को गंभीरता से संज्ञान में लिया और गुरुवार को आयोग की टीम राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उरुगुट्टू पहुँची। अध्यक्ष, काजल यादव और सदस्य सुनील कुमार ने विद्यालय परिसर में भ्रमण कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की। इस दौरान घटना के वक्त स्कूल में मौजुद शिक्षक, रसोईया और अन्य लोगों से बात कर पुरे मामले की जानकारी ली। इसके अलावे पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और पीड़ित छात्र के माता-पिता से भी बात कर घटना की जानकारी ली।

स्कूल में प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी लेते आयोग की अध्यक्ष, काजल यादव

पैसे के अभाव में घायल बच्चा घर में ही पड़ा था, आयोग की टीम ने रिम्स में करवाया भर्तीः

पीड़ित छात्र बेहद गरीब परिवार से है और उनके परिजन निजी अस्पताल में बच्चे का ईलाज करवा रहे हैं, जिसमें उनका काफी पैसा खर्च हो चुका है। यहां तक की बच्चे के पिताजी जो दैनिक मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उन्हें बच्चे के ईलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ा है। कर्ज में डुबे पीड़ित बच्चे के अभिभावक ने पुरा ईलाज करवाए बिना ही बच्चे को घर ले आए थें, जहां उसकी स्थिति अब भी ठीक नहीं थी। आयोग की अध्यक्ष काजल यादव जब बच्चे के घर पहुंची तो बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्होंने सबसे पहले बच्चे को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया।

पीड़ित बच्चे के घर में आयोग की टीम अभिभावकों से जानकारी लेते.

दोषी प्रधानाचार्या पर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की जाएगीः अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, झारखंड

आयोग की अध्यक्ष, काजल यादव ने ताजा खबर झारखंड से बात करते हुए बताया कि, मामला काफी संगीन है, बच्चों के पढ़ाई के समय में ईंट ढुलवाया जा रहा था, ये जानकारी घटना के दौरान स्कूल में मौजुद रसोईया समेत अन्य लोगों ने दी है। घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई जरुर होगी।

प्रधानाचार्या, मामले को रफादफा करने के लिए अभिभावक पर दबाव बनवा रही थीः 

प्रधानाचार्य मामले को दबाना चाहती थी, इसीलिए अपने सहयोगियों से मिलकर मामले को दबाने के लिए छात्र के अभिभावक को इलाज के लिए 25 हजार रुपये देने काम किया। इतना ही नहीं अभिभावक द्वारा ठाकुरगांव थाना में लिखित शिकायत भी किया गया था, लेकिन प्रधानाचार्या अंजना ज्योत्सना तिग्गा ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पीड़ित बच्चे के अभिभावक पर दबाव डाल कर थाना में दर्ज करवाए गए शिकायत को वापस लेने के लिए मना लिया। आयोग की टीम घटना की पूरी जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करेगी।

6 मई को इंट ढुलवाने के क्रम में हुई थी घटनाः

जानकारी देते चले की 6 मई को कांके प्रखंड के ऊरगुट्टू पंचायत स्थित राज्य उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र साहिल अंसारी स्कूल परिसर में बेहोशी की हालत में पाया गया था। जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पता चला कि विद्यालय में प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय के टूटे बाथरूम के ईट को छात्रों द्वारा ढुलवाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा में साहिल अंसारी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया था और प्रधानाचार्या ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाय घायल हो कर बेहोश पड़े बच्चे को रसोईया के कमरे में बिस्तर पर सुला दिया और उसके होंश में आने का ईंतेजार करते रही। किसी तरह घटना की जानकारी बच्चे के अभिभावकों को मिली और उन्होंने ही बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।

Categories
मुद्दा Latest News

सुबे में 107 लोक अभियोजक किये गएं नियुक्त, सीएम ने वितरीत किया नियुक्ति पत्र….

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः मंगलवार को गृह, कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित समारोह में 107 अभ्यर्थियों के बीच सहायक लोक अभियोजकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान लोक अभियोजकों के चेहरे में खुशी, इरादों में आत्मविश्वास और आंखों में नौकरी मिलने की सुकून स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी।

साल 2018 से शुरू हुई निय़ुक्ति प्रक्रिया 2023 में आ कर पूर्ण हुई। तकरीबन 5 साल के लंबे इंतजार के बाद जब नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ और लोकअभियोजकों की नियुक्ति हुई। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, लोग डॉक्टर और वकील को भगवान मानते है। पर इस विश्वास को बनाना और कायम रखना आप सभी नव नियुक्त लोक अभियोजकों का काम है। सीएम हेमंत सोरेन ने लोक अभियोजकों से कहा कि जनता आप सभी को भगवान का दर्जा देती है। आप सभी जनता के हित मे काम करें, ताकि जनता को न्याय मील सके। सीएम ने कहा कि, झारखंड के लोग ठीक से हिंदी तक नहीं जानते। स्थानीय भाषा की जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज आदिवासी और गरीब लोग कानून की जानकारी और पैसे के अभाव में जेल में बंद है, उनको मदद करने की जरुरत है।

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने नव नियुक्त लोक अभियोजकों से कहा कि जटिल प्रक्रिया से त्वरित न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनानी होगी। किसी निर्दोष को हम जेल नहीं भेजें, और दोषी बचे नहीं, ये ध्यान रखने की जरूरत है।

जानकारी देते चलें कि साल 2018 में सहायक लोक अभियोजक पद के लिये विज्ञापन प्रकाशित हुई थी, उसके बाद से तमाम अड़चनों और प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए नियुक्ति पत्र इन युवाओं के हाथों तक पहुंची है। सहायक लोक अभियोजक बनने वाले युवा झारखंड के लोगों के साथ न्याय करने का संकल्प दोहराते नजर आएं।

Categories
Latest News

रांची के तात्कालीन उपायुक्त, छवि रंजन 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर…

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः शुक्रवार को होटवार जेल भेजे गएं रांची के तात्कालीन उपायुक्त सह वर्तमान कल्याण निदेशक छवि रंजन को ED ने 6 दिनों की रिमांड पर ले लिया है। ED ने विशेष न्यायालय से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष न्यायालय 6 दिनों के लिए ही रिमांड पर लिये जाने की मंजुरी दी। तात्कालीन उपायुक्त रांची, छवि रंजन की ED रिमांड की अवधि 7 मई से शुरू होगी, वहीं 12 मई को न्यायालय में छवि रंजन की पेशी होगी।

जानकारी देते चलें की सेना की जमीन समेत और कई जमीनों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री किये जाने के मामले में तात्कालीन उपायुक्त रांची, छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। छवि रंजन पर आरोप है कि रांची के उपायुक्त रहते उन्होंने जमीन कारोबारियों को लाभ पहुंचाया और इसके एवज में सत्ता के करीबी जमीन कारोबारियों से मोटी रकम घुस में ली है।

बीते गुरुवार को लगभग 10 घंटे तक चले ईडी की पुछाताछ में छवि रंजन द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के कारन ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था, फिर शुक्रवार को उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को गुरु पुर्णिमा की अवकाश के कारन ईडी छवि रंजन को रिमांड पर नहीं ले पाई थी। शनिवार को कोर्ट में पेश कर विशेष न्यायालय से 10 दिनों के लिए रिमांड की मांग की गई, लेकिन न्यायालय ने 6 दिनों के लिए ही रिमांड की अवधि मंजुर की। इन 6 दिनों में ईडी छवि रंजन से और भी जानकारी जुटाने का काम करेगी।

Categories
Latest News

पूर्व जीप सदस्य, मजीद अंसारी ने कोकदोरो अंजुमन सदर पद के लिए भरा पर्चा, चुनाव 14 मई को होगी…

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोकदोरो इस्लामपुर का चुनाव 14 मई को होगा। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अफरोज आलम को बनाया गया है, इसके साथ ही अली ईमाम अंसारी, मोहम्मद अफरोज आलम और रुहुल अमीन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन कमेटी में 20 अन्य सदस्यों को निर्वाचन कार्य में सहयोग करने के लिए रखा गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अफरोज आलम के अनसुार अंजुमन का चुनाव 5 वर्षों के लिए हो रहा है। इसमें सदर, सेक्रेट्री, नायब सदर, नायब सेक्रेट्री और ऑडिटर पद के लिए निर्वाचन होगा, जिसमें कोकदोरो गांव के जामा मस्जिद और मस्जिदे अली (रजी.) से संबंध रखने वाले न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उससे उपर पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, मदनपुर स्थित छोटी मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी और कमेटी से जुड़े सदस्यों को केवल मतदान का अधिकार होगा।

अंजुमन चुनाव के लिए मदरसा इस्लामिया कोकदोरो में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव प्रवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित की जाएगी, साथ ही निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

Categories
Latest News राजनीति

आजसू पार्टी की सामाजिक न्याय मार्च में भरी हुंकार, निशाने पर हेमंत सरकार…….

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्री का पद लर्निंग स्कूल नहीं हो सकता। जनभावना के अनुरूप नीतियां बनाने और फैसले लेने के लिए सरकार बनती है। आधे-अधूरे प्रयोग के लिए भी सरकार कतई नहीं बनती। जिनमें कोई नेतृत्व क्षमता और विजन नहीं था उन्हें सत्ता मिली। नतीजा हुआ कि 40 महीने में राज्य को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बड़ी क्षति हुई है। ओबीसी, एसटी और एससी खूब छले गए हैं।

रांची में आयोजित सामाजिक न्याय मार्च के बाद हरमू मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने ये बातें कही। इसके साथ ही सरकार की नाकामियों, दोषपूर्ण नीतियों और लूट-खसोट के रवैये पर तथ्यपूर्ण और सिलसिलेवार हमला बोला।

आजसू प्रमुख ने कहा कि नीयत नेक हो तो नीतियां सही बनती हैं। लेकिन राज्य सरकार की नीयत में शुरू से खोट है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सदन में कुछ बोलते हैं बाहर कुछ। जबकि कैबिनेट में फैसले कुछ और लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी आरक्षण, ट्रिपल टेस्ट विस्थापन नीति , आंदोलनकारियों के मान सम्मान तमाम अहम विषयों की सरकार ने अनदेखी की। जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का आधार है, लेकिन जातीय जनगणना कराने के प्रति सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। जबकि हम और हमारी पार्टी जातीय जनगणना लगाकर कराने के लिए लगातार आवाज उठाती रही है।

*किस बात की जोहार यात्रा*

उन्होंने कहा कि 40 महीने की सरकार एक भी नीति स्पष्ट रूप से लागू नहीं कर सकी। ना नीति बनी और और न युवाओं को नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि जिन गुमान के साथ जोहार यात्रा पर निकले थे उसे बंद क्यों कर दिया गया और जोहार यात्रा का आधार क्या था? सच यह है कि 1932 का वादा करके 2023 लागू कर दिए। और अब 60-40 का एक नया फार्मूला आया है, लेकिन मुख्यमंत्री इस फार्मूले पर कभी चर्चा नहीं करते। इधर युवा सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हैं। बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़ रही हैं। निजी संस्थानों में 75 प्रतिशत स्थानीय को काम देने का कैबिनेट फैसला लिया गया लेकिन जब स्थानीय नीति ही तय नहीं हुई तो इसका लाभ किन्हें मिलेगा। झारखंड जिस दौर से गुजर रहा है उसमें साफ दिखता है और आज और कल दोनों को बर्बाद किया जा रहा।

*40 महीने की सरकार को जगाया नहीं जाता*

सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सामाजिक न्याय मार्च और आंदोलन के जरिए हम सरकार को जगाने नहीं आए हैं अब सरकार को जगाने का समय खत्म हो गया है। 40 महीने की सरकार को जगाया नहीं जाता। हेमंत सोरेन को पद पर बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। अब झारखंड की जनता के खड़ा होने और सरकार के काम का मूल्यांकन करने का समय है। अगले 20 महीने तक हम चौन से नहीं बैठेंगे। इस मार्च के जरिए आजसू के कार्यकर्ता संकल्प लेकर गांव-गांव जाएं, हर घर परिवार से जुड़ें। समाजिक न्याय हमारी लड़ाई का आधार है।

*भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया*

उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया गया है। हेमंत सोरेन कहते हैं कि केंद्र सरकार की एजेंसियां उन्हें तंग कर रही हैं। सोरेन यह क्यों नहीं मानते कि की राज्य की नौकरशाही और नेतृत्व दोनों गैर जवाबदेह हैं। सरकार का मतलब हेमंत सोरेन उनके परिवार का विकास है। यहां हर पद की बोली लगती है। ‘दान’ के लिए जो तैयार होगा उसे ऊंचा व मनचाहा पद मिलेगा। बिना चढ़ावा कोई काम नहीं होता। 40 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में किसी को दंडित नहीं किया गया। क्या राज्य की नौकरशाही बहुत ईमानदार और सेवा के प्रति समर्पित है? आजसू प्रमुख ने एयर एंबुलेंस की योजना पर तंज कसा और कहा कि राज की साधारण और बड़ी आबादी को रोड एंबुलेंस और मुकम्मल प्राथमिक इलाज तो पहले मुहैया करा दें।

*निकाय चुनाव नहीं होने के लिए सरकार जिम्मेदार*

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के समय भी सरकार ने ओबीसी आरक्षण की अनदेखी की अब निकाय चुनाव में भी वही तस्वीर है सरकार ने ट्रिपल टेस्ट नहीं कराए जब कि हमने ट्रिपल टेस्ट के लिए पंचायत चुनाव के समय ही आवाज उठाई थी। पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक गए निकाय चुनाव नहीं होने के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। अब सरकार को निकायों को अफसरों और बाबुओं के हवाले करने की बजाय विस्तार देना चाहिए। जातीय जनगणना और ट्रिपल टेस्ट इस राज्य की जरूरत है और हेमंत सोरेन सरकार इससे मुंह मोड़ रही है।‌ उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर आरक्षण तय करने का अधिकार राज्य सरकार को है लेकिन इसके लिए जरूरी और वैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा सरकार इन वैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा। लेकिन सरकार ने इसे उलझाना और अपना पॉलीटिकल एजेंडा बनाना मुनासिब समझा।

*ट्रिपल टेस्ट के प्रति सरकार गंभीर नहीं- चंद्रप्रकाश चौधरी*

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि मेरी तरफ से माननीय सुप्रीम कोर्ट में पिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण सुनिश्चित कराने को लेकर याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को स्पष्ट आदेश दिया कि राज्य में अगला जो भी चुनाव हो, उससे पहले ट्रिपल टेस्ट सुनिश्चित हो। लेकिन पिछड़ा विरोधी सरकार ने इस आदेश की अवमानना करते हुए नगर निकाय चुनाव में भी पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर दिया। हमने पुनः सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन सरकार ने इतने महीनों बाद भी ना ट्रिपल टेस्ट कराया और ना ही इस दिशा में कोई पहल किया। इसके विपरीत राज्य के 34 निकाय परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया तथा सभी शक्तियां व कार्य अब प्रशासक संभालेंगे।

*लूट और झूठ ही हेमंत सरकार की असली पहचान – राममचंद्र सहिस*

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की झूठ और लूट बुनियाद पर चल रही हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। फर्जी दावे और लोकलुभावन वादे करना ही इस सरकार की पहचान है। सत्ता में आते ही ये बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, आरक्षण, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, सरना धर्म कोड की बात भूल गए। सरकार ये मत भूले कि जनता ही मालिक है और जनता सब देख रही है।

*मुट्ठियां भीचे निकले हजारों राज लहराये झंडे, गूंजते रहे नारे*

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह से ही नेताओं, कार्यकर्ताओं ,समर्थकों का झंडे-बैनर गाजे-बाजे के साथ रांची पहुंचना शुरू हो गया था।‌ इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। मोराबादी स्थित बापू वाटिका से निकला मार्च कचहरी चौक, रातू रोड रोड होते हुए यह मार्च हरमू मैदान पहुंचा। लगभग 6 किलोमीटर तक इस मार्च की अगुवाई खुद सुदेश कुमार महतो ने की। मार्च में ‘वोट हमारा राज तुम्हारा’, श्धोखेबाज हुकूमत की हर दीवार हिलाने निकले हैंश् जैसे नारे खूब लगे किनारे खूब लगे।

*जिन सात मांगों को लेकर पूरे राज्य में निकली सामाजिक न्याय यात्रा*

• खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करो
• जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करो
• पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थी, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करो
• सरना धर्म कोड लागू करो
• बेरोजगारों को रोज़गार दो
• झारखण्ड के संसाधनों की लूट बंद करो
• झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान दो

सामाजिक न्याया यात्रा में चंद्रप्रकाश चौधरी, डॉ. लंबोदर महतो, सुनिता चौधरी, रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, राजेंद्र मेहता, देवशरण भगत, हसन अंसारी, रोशनलाल चौधरी, हरेलाल महतो, शालिनी गुप्ता, नीरु शांति भगत, निर्मला भगत, यशोदा देवी, तरुण गुप्ता, अर्जुन बैठा, हकीम अंसारी, भरत कांशी, रामधन बेदिया, तिवारी महतो, अनूप पांडेय, नजरूल हसन हासमी, विकास राणा, संजय महतो, तिवारी महतो, नन्दू पटेल, काशी नाथ सिंह, रवि शंकर मौय, माधव चंद्र महतो, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, राधेश्याम गोश्वामी, राजेंद्र शाही मुण्डा, बीणा चौधरी, बनमाली मंडल इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थे।

Categories
Latest News

रांची विधानसभा के हर एक वार्ड में निशुल्क परामर्श कैंप के रूप में मोहल्ला चलंत क्लीनिक की होगी शुरुआत…….

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में आज रविवार को पूर्वाह्न 09ः30 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक राजकीयकृत मध्य विद्यालय , पंडरा, रांची में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें 265 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया एवं साथ में मुफ्त दवाइयां भी दी गई । शिविर में प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, हड्डी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, मधुमेह व मानसिक विशेषज्ञ, बी पी और शुगर के विशेषज्ञ, निसंतानता तथा जनरल फिजीशियन के साथ अन्य चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि आयोजित निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप से शहर के काफी लोग लाभान्वित हुए, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है, हमलोगों के सहयोग से कई लोगों के चेहरे में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है इसकी हर किसी को ख्याल रखनी चाहिए। प्रोफेशनल्स कांग्रेस राजधानी वासियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कतिबद्ध है और जरूरत के अनुसार रांची के विभिन्न वार्डों में निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित कर रही है। साथ ही आगे निशुल्क परामर्श कैंप के रूप में पूरे रांची विधानसभा एवं उसके हर एक वार्ड में मोहल्ला चलंत क्लीनिक खोली जाएगी जिससे शहर के लोगों को काफी फायदा भी होगा।

प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि देश और समाज का विकास तभी हो पाएगा जब लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। प्रोफेशनल्स कांग्रेस स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के प्रति प्रयत्नशील है और राजधानी वासियों को लगातार क्षेत्र में जागरूक कर रही हैं।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूयस सिन्हा ने कहा नस से संबंधित बीमारी के करीब कई मरीज आए कई मरीजों को नशा से संबंधित प्रॉब्लम थी सभी को दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है और इस कैंप के 10 दिन के पश्चात हमने फिर उनको अपने सेंटर पर बुलाया है और वहां उनसे फॉलोअप कर इलाज का जायजा लिया जाएगा |

दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर जैमेश भगत ने कहा आज इस कैंप में मुख्य तौर पर दांत और मुंह से रिलेटेड बीमारियों का चेकअप किया गया बहुत से मरीज ऐसे मिले जो गुटका ,खैनी, तंबाकू इस्तेमाल करके मुंह की स्थिति काफी खराब हो गई थी और कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ी हुई थी और इसके लिए उन्हें अवगत कराया गया |

आर्किड हॉस्पिटल के एजीएम एडमिनिस्ट्रेशन के ह्रदय ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस आगे भी रोड मैप बनाकर कैंप करती रहेगी और उसके बाद लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा एवं कैंप के लिए फॉलोअप भी होते रहेगा ताकि वहां कैंप दोबारा लगाया जा सके |

स्वास्थ्य शिविर कैंप में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह – आईरिस हॉस्पिटल ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ) डॉ रूही सिंह – अंकुरम आईवीएफ (निसंतानता विशेषज्ञ), डॉ प्रकाश कुमार – हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ जे के भगत – दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हर्ष कुमार – पॉपुलर नर्सिंग होम – (कान नाक गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सूयस सिन्हा – नर्व एंड माइंड (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ पूजा सहाय – माइक्रोपैकसिस लैब ( माइक्रोबायोलॉजिस्ट ) डॉक्टर आर के सिंह – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ तन्मय – प्लास्टिक सर्जन, डॉ नूपुर सिंह – ऑर्किड मेडिकल सेंटर (ओ बी एस एंड गाइनेकोलॉजिस्ट),डॉ राजेंद्र पाहन – आर्किड मेडिकल सेंटर (एमडी इंटरनल मेडिसिन कंसलटेंट फिजिशियन), आयुषी प्रियदर्शी – साइकोलॉजिस्ट, सदर अस्पताल से सिविल सर्जन की टीम, जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ की टीम, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की टीम ,होम्योपैथिक विशेषज्ञ की टीम, यूनानी विशेषज्ञ की टीम ने अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।

मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने वालों में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो , ऐलेन एंड्रयू, मुंजी सिंह, वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह, सुमित साहू ,अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया ,सूरज झा,प्रेम सिंह, प्रेम कुमार, सोनू सिंह , राहुल बिहारी ,श्रीकांत कुमार आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Categories
Latest News

जाने ईदुल फितर के दिन की सुन्नत…

1- ईद की रात यानी चांद की रात में अल्ल्लाह की इबादत ( ईश्वर की आराधना ) करना ।

2 – ईद की नमाज अदा करने से पहले गुसूल ( ब्रश और स्नान ) करना ।

3 – अच्छे कपड़े पहने और ख़ुशबू लगाना ।

4 – ईदगाह जाने से पहले घर से वुजू करके जाना ।

5 – ईदगाह जाने से पहले दान करना ।

6 – ईदगाह जाने से पहले 1, 3,5,7,9 ख़ुजूर खाना ।

7 – ईद की नमाज से पहले कोई नमाज नहीं पढ़ना है ।

8 – ईदगाह एक रास्ता से जाना है घर वापस दूसरे रास्ते से आना है ।

9 – ईदगाह परिवार सहित जाना है ।

10 – ईदगाह जाते हुए ईश्वर की गुणगान करते हुए जाना है ।

 

 

लेखकः इमामुल हक़