कांके के उरुगुट्टू स्थित स्कूल में छात्रों से ढुलवाया जा रहा था ईंट, एक छात्र गंभीर रुप से हुआ घायल, अस्पताल में चल रहा है ईलाज…

0
7

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँची(कांके प्रखण्ड)- कांके प्रखंड के ऊरगुट्टू पंचायत स्थित राज्यकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 8वीं कक्षा का छात्र साहिल अंसारी शनिवार को बेहोशी की हालत में स्कूल में पाया गया। बच्चे के चेहरे और सर में चोट का निशान है। स्थानीय लोगों से बच्चे के अभिभावक को जानकारी मिली कि उनका बच्चा स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है, जिसके बाद बच्चे के अभिभावक ने स्कूल पहुंच कर बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्चे का ईलाज चल रहा है।

खबर लिखे जाने तक छात्र का उपचार अस्पताल में चल रहा है, लेकिन बच्चे को अब तक होंश नही आया था। छात्र साहिल अंसारी के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है। बच्चे के पिता आलम अंसारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापिका अंजना ज्योत्सना बाड़ा पर आरोप लगाते हुवे कहा कि, रोजाना की तरह वह स्कूल गया हुआ था। सुबह साढ़े नौं से दस बजे के बीच गांव वालों से सूचना मिली कि आपका बेटा स्कूल में जख्मी हालत में बेहोश पड़ा है। हम लोग तुरंत स्कूल पहुंचे, तो देखा कि मेरा बेटा स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है। जब पता किया तो पता चला कि स्कूल में बाथरूम का रिपेयरिंग का काम चल रहा है। और इसी कार्य के लिए बच्चों से ईंट ढुलवाया जा रहा था। ईंट ढोने के क्रम में ही मेरा बेटा गीर कर गंभीर रुप से घायल हो गया और अपनी होंश खो बैठा। मैंने कुछ लोगों के सहयोग से बच्चे को नजदिकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां वो अब तक बेहोश है।

बच्चा कक्षा से भाग गया थाः प्रधानाचार्या

इस घटना के बारे में जब स्कूल की प्रधानाचार्या से जब जानकारी लिया गया, तो उन्होंने कहा कि यह हादसा स्कूल में नहीं हुआ है। स्कूल से छात्र भाग गया था और साइकिल चलाने के दौरान बाहर बेहोश होकर पड़ा हुआ था।

अपनी जिम्मेवारी से मुकर नही सकती प्रधानाचार्याः

घटना कैसे हुई? ये जांच का विषय है। चुंकि घटना छात्र के स्कूल में जाने के बाद हुई है और प्रधानाचार्या का ये कह कर पल्ला झाड़ना कि बच्चा स्कूल से भाग कर साईकिल चलाने के दौरान चोटिल हुआ है, तो फिर आप स्कूल में किस काम के लिए बैठी हुई हैं। बच्चे बढ़ाई के दौरान अगर स्कूल से भाग जा रहे हैं, तो उन्हें कक्षा के अंदर रखना, ये किसकी जिम्मेदारी है?  इसलिए मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई, ताकि इस तरह के घटना क पुनर्रावृति ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.