BJP नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट से प्रशासन ने वापस भेजा दिल्ली, BJP सहित हिन्दू संगठनों ने सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

भाजपा नेता कपिल मिश्रा को प्रशासन ने बरही जाने से रोका।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक किया डिटेन।

कपिल मिश्रा ने कहा चंदा में जमा किए गए 14 लाख मृतक रुपेश पांडे के परिजनों को देने आया था।

कपिल मिश्रा को रोके जाने से भाजपा समेत कई हिन्दू संगठनों ने हेमंत सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप।

राँची : बरही में मॉब्लिंचिंग का शिकार बने रूपेश पांडे के परिजनों से मिलने जा रहे हैं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को घंटों एयरपोर्ट पर रोके रखने और जबरन दिल्ली भेजे जाने से प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। एयरपोर्ट पर खुद को डिटेन किये जाने पर कपिल मिश्रा ने ट्वीटर और वीडियो मैसेज जारी कर सुबे की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर तुष्टिकरण करने का बड़ा आरोप लगाया, साथ ही कहा कि वे तो रुपेश के परिजनों से मिलकर रूपेश पांडे के परिजनों की सहायता के लिए इकट्ठा किये गए 14 लाख रुपए रूपेश के परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए पहुंचे थें और इसके लिए उनसे मिलना जरूरी था।

वहीं कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा डिटेन किये जाने की सूचना पर एयरपोर्ट पर उनसे मिलने पहुंचे राँची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि, ये सरकार की मनमानी है। रूपेश के परिजनों से मिलने से कपिल मिश्रा को रोक कर सरकार ने अपने निक्कमेपन का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश मे किसी को कहीं भी आने जाने बोलने की स्वतंत्रता है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि, आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम ये है कि अगर कहीं किसी की हत्या होती है, तो वहां दुकाने बंद करा दी जाती हैं, जैसा कि मोराबादी में देखने को मिला।

जानकारी देते चलें कि बीते 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन के क्रम में बरही में एक समुदाय विशेष के लोगों ने नवयुवक रूपेश पांडे की पीट पीट कर हत्या कर दी थी, हालांकि सरस्वती पूजा को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद थी इसके बावजूद भी आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गया था, उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने रुपेश की हत्या कर दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.