Categories
Latest News

भाजपा को किसी जाँच से परहेज नहीं, बशर्ते सोरेन परिवार की भी हो जांचः प्रदेश भाजपा

6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

भाजपा को किसी जाँच से परहेज नहीं, बशर्ते सोरेन परिवार की भी हो जांचः प्रदेश भाजपा  

रांचीः शनिवार को राजधानी रांची के हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्यसभा सांसद, समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है। जहां एक और सरकार किसानों के लिए लागत मूल्य से 150% मूल्य तथा कर्ज माफी का वायदा करके सत्ता में आई थी, वहीं दूसरी ओर किसानों को कर्ज मुक्त और आत्म निर्भर बनाने वाली कल्याणकारी योजना कृषि आशीर्वाद योजना को बंद करने की खबरें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे सरकार ने किसानों की बलि चढ़ाने का मन बना लिया है। कृषि आशीर्वाद योजना से 35 लाख किसानों को सीधा लाभ मिल रहा था और वे कर्जदार के बजाय आत्मनिर्भर बन रहे थें।  इस योजना के बन्द हो जाने से किसानों को एकबार फिर से महाजनों के गिरफ्त में जाने पर मजबूर कर दिया जाएगा।

हेमंत सरकार द्वेषपूर्ण मानसिकता के साथ काम कर रही हैः समीर उरांव, राज्यसभा सांसद

मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए समीर उराँव ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से खबरें आ रही है कि, हेमंत सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चल रही 1 रुपए में रजिस्ट्री योजना को भी बंद करने जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 1 रुपये में रजिस्ट्री योजना एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक सामाजिक अभियान था, जिससे महिलाओं के साथ-साथ एक परिवार भी सशक्त एवं स्वालंबी बन रहा था और हेमंत सरकार का ऐसे कार्यक्रम को बंद करना उनकी द्वेषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर राज्य की महिलाओं के लिए इस तरीके से अहितकारी कदम उठाने के पीछे उनकी मंशा क्या है। समीर उरांव ने सोरेन परिवार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जब सभी टेंडरों की जांच कर रही है तो उसे इस जांच में सोरेन परिवार के द्वारा राज्य के 7 जिलों में सीएनटी एसपीटी का उल्लंघन करके खरीदी हुई जमीनों की भी जांच करवा कर कार्रवाई करनी चाहिए।

बहुसंख्यक समाज की अनदेखी कर रही है हेमंत सरकारः प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री दोहरी राजनीति करते हैं। लोहरदगा में बहुसंख्यक समाज के लोगों के जुलूस पर पथराव हुआ और एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दर्जनों घायल हुएं, लेकिन मुख्यमंत्री ने घटना के 20 दिन बाद भी घटनास्थल का दौरा नहीं कर के बहुसंख्यक समाज के प्रति अपनी सोंच दिखाई है। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा थी तो उसके नेता हमेशा कह देते कि जमीन मामलों की जाँच करने वाली एसआईटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, लेकिन सरकार बनते ही बदल गए हैं और अब उन्होंने एसआईटी की रिपोर्ट को ही दबा दिया है। यह साफ दिखाता है कि विपक्ष में उनके सुर कुछ और रहते हैं और सत्ता में आते ही उनके सुर बदल जाते हैं।

युवाओं को गुमराह कर सत्ता में आई है सरकारः अनिल सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता

प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिन्हा ने कहा बड़े-बड़े वायदे और घोषणाएं करके सत्ता में आई हेमंत सरकार अब बहानेबाजी करने पर उतारू है और अपने वायदों को जमीन पर उतारने की क्षमता हेमंत सरकार में नहीं है। इसलिए खजाना खाली का बहाना करके जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा की पथ निर्माण विभाग में वर्ष 2014 में हुए टेंडर की भी सरकार को जांच करानी चाहिए। अनिल सिन्हा ने हेमंत सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 50 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कह कर सत्ता में आई है, लेकिन राज्य में नौकरियां है ही नहीं।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

One reply on “भाजपा को किसी जाँच से परहेज नहीं, बशर्ते सोरेन परिवार की भी हो जांचः प्रदेश भाजपा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *