लोहरदगा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद……

0
2

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….

लोहरदगा: लोहरदगा एवं लातेहार जिला में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादियों के रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू , जोनल कमांडर छोटु खेरवार , सबजोनल कमांडर रंथु भगत अपने दस्ता के सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के बुलबुल एवं आस – पास के जंगल में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा होने की सूचना पर विगत 08.02.2022 से उग्रवादियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों कोबरा , सीआरपीएफ , झारखंड जगुआर , झारखंड जगुआर का बी ० डी ० डी ० एस ० टीम , सैट बल , जिला बल एवं स्वान दस्ता के साथ चलाया जा रहा ” ऑपरेशन डबल बुल ” के सघन अभियान के कम में सुरक्षा बलों का उग्रवादियों के साथ 10 बार भीषण मुठभेड़ , उग्रवादियों के कई बंकर ध्वस्त , एक उग्रवादी मारा गया , उग्रवादियों का अत्याधुनिक रेगुलर एल ० एम ० जी ० , रेगुलर इंसास रेगुलर एस ० एल ० आर ० रेगुलर अमेरिकन ओटोमैटिक राईफल सहित – 28 आग्नेयास्त्र करीब 1900 चक जिंदा गोली , भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री सहित अन्य सामान जप्त करते हुए दस लाख का ईनामी नक्सली सहित लोहरदगा एवं लातेहार जिला से कुल 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है। आज दिनांक 11.03.2022 को लोहरदगा जिला के पेशरार थाना अन्तर्गत ग्राम पुतरार एवं बाड़ी के जंगल से नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखा गया निम्नलिखित सामान बरामद किया गया है। इस बरामदगी से उग्रवादियों का मंसुबा नाकाम हो गया है। उग्रवादियों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है ।

ammunition

इस तलाशी सह छापामारी अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर , झारखंड जगुआर का बी ० डी ० डी ० एस ० टीम , सैट बल एवं जिला बल शामिल हुए । बरामदगी निम्न प्रकार है : – – 1. 303 का रेगुलर रायफल – 01 , 2. 303 बोर का जिंदा गोली -95 , 3. रायफल का मैगजीन – 01 , 4. कार्बाइन मशीनगन – 01 , 5.9 एम ० एम ० बोर का जिंदा गोली – 97 , 6. कार्बाइन का मैगजीन – 02 , 7. चार्जर – 12 , 8. विभिन्न साईज का स्टील का टिफिन केन- 150 , 10. प्लास्टिक डिब्बा -01

Leave A Reply

Your email address will not be published.