साजिश के तहत गुदड़ी प्रखंड में बीडीओ और सीओ की पदस्थापन नही की जा रही हैःसुशील बारला, सामाजिक कार्यकर्ता

0
6

ब्यूरो रिपोर्ट ताजा खबर झारखंड…
मनोहरपुरः ग्राम-सभा समन्वय मंच एवं आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में गुदड़ी प्रखण्ड़ की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए गुदड़ी प्रखण्ड सह-अंचल कार्यालय में 8 सूत्री माँग पत्र सौंपा गया। यहां आयोजित सभा में 8 सूत्री माँगों के समर्थन में विभिन्न गाँवों से हजारों महिला-पुरूष धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहें।

साजिश के तहत गुदड़ी प्रखंड में सीओ और बीडीओ की पदस्थापना नही की जा रही हैः सुशील बारला

कार्यक्रम में बतौर अतिथि “आस” के संयोजक सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, झारखंड अलग राज्य बने 21 साल से ज्यादा हो चुका है और गुदड़ी प्रखंड का स्थापना हुए 6 साल, बावजूद गुदड़ी प्रखंड के वासियों को अब तक पूर्णकालिक सीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं मिला है। अब भी गुदड़ी प्रखंड के लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए सोनुवा-गोईलकेरा का चक्कर काटना पड़ रहा है। सरकार के इस नकारात्मक रवैये से ऐसा प्रतित हो रहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत यहां को लोगों को मौलिक अधिकारों से वंचित रखने का काम किया जा रहा है। इसलिए हम सभी को मिलकर अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।

प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए गुदड़ी के रैयतों ने जमीन दान किया थाः

मौके पर मौजुद सोमा लोंगा ने कहा कि, प्रशासन हमारी माँगो को नजर अंदाज करती है, तो अनिश्चित कालीन धरना के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा। रमेश लुगुन ने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं में न्यूनतम मजदूरी 314.96 रुपये से भी वंचित किया जा रहा है। जेवियर कसेरा ने कहा कि गुदडी के रैयतों ने विकास का लाभ गुदड़ी प्रखंड के निवासियों को मिले, इसलिए अपनी जमीन प्रखण्ड कार्यालय निर्माण के लिए दिया था, लेकिन सीओ और बीडीओ की पदस्थापना प्रखंड में नहीं होने के कारन यहां के लोगों की उम्मीद पर पानी फीर गया। प्रखंड कार्यालय के स्थापना का जो उद्देश्य था, वो पुरा नही हुआ।

सौंपे गए मांग पत्र में निम्नलिखित मांगे रखी गई हैः

1-प्रखण्ड़ मुख्यालय में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थापना की जाए।
2-राशन गोदाम, अस्पाताल, और कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की स्थापना हो।
3-गोईलकेरा से गुदड़ी तक सड़क का निर्माण कराया जाए।
4-गुदड़ी कामरगाँव के बीच कारो नदी पर पुल का निर्माण अविलंब करवाया जाए।
5-मुख्यालय एवं प्रत्येक पंचायत में मोबाईल टावर की स्थापना की जाए। ताकि यहां को लोग अधिकारियों के साथ साथ अपने परिजनों के साथ संवाद कर सके।

प्रखंड कार्यालय के समिप आयोजित सभा को बेनेडिक्ट लुगुन, चन्दन बरजो, विश्राम बारला, लेचा बरजो, सोहराई लोमगा ने भी सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता मानकी मनोहर बरजो ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पौलूस बरजो ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.