बरहेट थानेदार की दरिंदगी, फिलहाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर किए गएं निलंबित..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः पुलिस अर्थात पुरुषार्थी लिप्सा रहीत सहयोगी……लेकिन वर्तमान में ये पुरुषार्थी लिप्सा रहीत सहयोगी की हरकत, पुलिस की परिभाषा बदलने की मांग करते दिख रही है। जब पुलिस के हांथ अबला, निर्बल युवती पर अपशब्दों की बौछार करते हुए उठने लगे, तो वो पुरुषार्थी लिप्सा रहित सहयोगी हो ही नही सकता। हां ऐसे लोग पुलिस के नाम पर कलंक जरुर हो सकते हैं।

वर्तमान में बरहेट विधानसभा के बरहेट थाना में पदस्थापित थानेदार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थानेदार हरीश पाठक एक लड़की पर अपशब्दों की बौछार करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। इस घटना के दौरान थाने के आसपास एक भी महिला पुलिसकर्मी नजर नही आ रही है, कुछ पुरुष पुलिसकर्मी खड़े होकर इस घटना को घटित होते जरुर देख रहे हैं।

लड़की का कसूर सिर्फ ये कि जिससे प्यार करती थी, उसी से शादी करना चाहती थीः

मामले की पड़ताल करने पर ये पता चला कि लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वो रामू नामक लड़के से प्यार करती थी और शादी भी उसी से करना चाहती थी। हलांकि लड़की ने लड़के से शादी भी कर ली है और वर्तमान में अपने ससुराल में ही रह रही है।

घटना के बारे में पीड़ित लड़की की सासु मां बताती है कि, उसके पति को पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले आई है और बिते पांच दिनों से लगातार उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। बताते चलें कि पीड़िता के ससुर स्थानीय सरकारी अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। लड़की की मां ने थाने में मौखिक शिकायत की थी, जिसके बाद लड़की के ससुर को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई थी।

पीड़िता को पुछताछ के लिए थाने में बुलाया गया थाः

पीड़ित युवती के ससुर को गिरफ्तार करने के बाद थानेदार हरीश पाठक ने पुछताछ के लिए थाने से  बुलावा भेजा था, जिसके बाद पीड़ित लड़की थाना पहुंची। यहां लडकी को देखते ही थानेदार आग बबुला हो गएं और उन्होंने वो कर डाला, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था, जैसा की वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई और सुनाई पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री इस घटना पर गंभीरः

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बरहेट थाना प्रभारी द्वारा युवती की पिटाई किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करते हुए दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

निलंबित किए गएं थाना प्रभारीः

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि, आरोपी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी बड़हरवा को कल शायं तक जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किये गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.