सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर सेना और ग्रामीण हुएं आमने सामने, जिला प्रशासन मौन…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः नामकुम कुटियातू चौक से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक बन रही सड़क निर्माण को लेकर एक बार फिर सेना और ग्रामीण जनता आमने सामने हुई।

ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातू चौक नामकुम तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन सेना द्वारा बार-बार सड़क निर्माण पर रोक लगा दिया जा रहा है। सेना का कहना है कि सड़क का निर्माण 10 मीटर जमीन छोड़कर किया जाए, जबकि यहां बन रही सड़क सेना के अधिकृत क्षेत्र से बाहर है। सेना द्वारा बार-बार सड़क निर्माण पर रोक लगाने के कारण आम जनता आक्रोशित होकर एकजुट हुएं और सेना के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। सेना द्वारा बार बार एनओसी लाने के बाद ही सड़क निर्माण शुरु करने की बात कही जा रही है, जबकि एनओसी के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है और कई बार ऐसी परिस्थिति को देखते हुए आम जनता और जन प्रतिनिधि खड़े होकर सेना का विरोध करते हुए सड़क निर्माण कार्य के लिए डटे रहे हैं।

शुक्रवार को हुए प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद् सदस्य आरती कुजूर ने किया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में खिजरी के मुखिया रामावतार केरकेट्टा, चंदाघासी के पंचायत समिति सदस्य संदीप मुंडा, गौतम गोप, निखिल नायक, पुष्कर महतो, शीतल एक्का, रीना गोप, अमीना कुल्ला, बिरंगी तिग्गा, रजनी केरकेट्टा, सोनी कच्छप, आशा देवी, माधो कच्छप सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष बच्चें और युवा शामिल रहें। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर खिजरी विधायक राजेश कछप, और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव भी पहुंचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.