डूंगरी पंचायत के ग्रामीणों के बीच, जिप सदस्य आरती कुजूर ने किया नमों किट का वितरण और महामारी से बचने के उपाए बताए…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः  19 मई को जिला परिषद् सदस्य, सह पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, आरती कुजूर और कुटियातू पंचाय़त की पंचायत समिति सदस्य अंजलि लकड़ा ने नामकुम प्रखंड के डूंगरी पंचायत के मुरूम टोली गांव पहुंचकर वहां के स्थिति का जायजा लिया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इसी गांव से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी।

गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने जिप सदस्य के समक्ष अपना, अपने बच्चों एवं गांव के सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की। लोगों की चिंता और खौफ को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ने लोगों को हिम्मत से काम लेने, अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा साथ ही ऐसे वक्त में पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने की बात कही, ताकि वह परिवार कोरोना जैसे महामारी से लड़कर सकुशल घर वापस आ सके।

मौके पर जिप सदस्य आरती कुजूर ने साफ सफाई रखने, सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह ग्रामीणों से किया और जब भी किसी तरह की कोई बात हो तो त्वरित गति से सूचित करने की बात भी कही, ताकि अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करने को तत्पर रहें। साथ ही साथ सील किए गए स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्य कर रहे युवाओं के बीच नमो सुरक्षा किट का वितरण किया ताकि लोग वहां रहते हुए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और खुद भी सुरक्षित रहते हुए लोगों को भी सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.