रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: राँची में पकड़े कुल 22 जमातियों में 17 जमाती विदेशी मुल के थें, जिसमें से एक मलेशियन जमाती सबसे पहले ही कोरोना पॉजिटिव पायी जा चुकी है, और अब इसी जमातियों में शामिल वेस्टइंडिज मुल का जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी से अब तक 18 कोरोना पोजिटिव लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जिसमें से एक 55 वर्षीय बुजूर्ग कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
इससे पहले 31 मार्च को हिंदपीढ़ी क्षेत्र से जमातियों में शामिल मलेशियन महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जो कि झारखंड में कोरोना का पहला केस था। राँची में जो 22 जमाती पकड़े गए थे, उनमें 17 विदेशी मूल के थें और इन सभी जमातियों को क्वारंटीन में खेल गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। रिम्स में पहले लॉट के 93 सैंपल की जांच में 92 नेगेटिव और एक पॉजिटिव मिला है।