खाद्य सामाग्री के साथ, हर जरुरतमंद के दरवाजे पर जिप सदस्य आरती कुजूर लगातार दे रही हैं दस्तक…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट….

1500 से अधिक जरुरतमंदों तक पहुंचा चुकी हैं, खाद्या सामाग्री.

सक्षम लोग और संस्थाओं से मदद लेकर गरीबों को कर रही हैं सहयोग.

रांचीः सामाजिक कार्यों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी, क्षेत्र की जनता के साथ हर वक्त खड़े रहने वाली नामकुम प्रखंड की जुझारु जिप सदस्य, आरती कुजूर के कदम रुकने का नाम नही ले रही है। लॉक डाउन लागू होने के साथ ही आरती कुजूर लगातार गरीब और जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामाग्री और मोदी किट का वितरण जारी रखे हुए हैं।

रविवार को भी आरती कुजूर ने नामकुम प्रखंड के कई जरूरतमंद लोगों के बीच मोदी आहार और नमो सुरक्षा किट का वितरण किया। मोदी आहार का वितरण नामकुम प्रखंड के आसपास किराए के मकान में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों के बीच किया गया। ये वैसे मजदूर हैं, जिनका काम लोक डाउन के कारन पूरी तरह बंद है और उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने अपनी समस्या जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर को बताया, जिसके बाद आरती कुजूर ने उनकी समस्याओं को सुन कर तुरंत दूर करने के लिए मोदी आहार एवं रांची सांसद संजय सेठ द्वारा उपलब्ध कराए गए नमो सुरक्षा कीट की व्यवस्था की।

नमो सुरक्षा कीट और मोदी आहार वितरण करने के दौरान उपस्थित लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा अपने गृह राज्य, जिला के साथ स्थानीय प्रशासन के पास पंजीकृत कराने तथा उन्हें घर वापस जाने की सारी प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह, कुटियातू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली लकडा, समाजसेवी सुप्रिया कुमारी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.