झारखंड के सभी स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब व पार्क 14 अप्रैल तक किये गये बंद…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी

झारखंड के सभी स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब व पार्क 14 अप्रैल तक किये गये बंद…

राँची: कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने 17 मार्च से 14 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क, स्विमिंग पूल आदि बंद रखने का फैसला लिया है। ये जानकारी भोजनावकास के बाद सदन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में दी।

सीएम हेमन्त सोरेन ने सरकार के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया है। निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लिए निर्णयों को साझा किया….

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव डीके तिवारी, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सरकार के निर्णयों को मीडिया के साथ साझा किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम पर सरकार पैसे की कमी नही होने देगी। फिलहाल 200 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया है।

बाहर से झारखंड पहुंचे लोगों की सूची जारी करते हुए कहा कि इन लोगों में कोरोना का वायरस नही पाया गया है। वहीं महत्वपूरण निर्णय ये भी लिया गया है कि फिलहाल विधानसभा में आने वाले बाहर के विजिटरो पर भी रोक लगा दिया गया है।

इसके अलावे निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैः-

MGM जमशेदपुर में जांच केंद्र शुरू किए गए हैं।

सभी जिलों में भी जांच लैब बनाये जाएंगे।

300 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है।

जिला में आपदा केंद्र बनाए जा रहे हैं

संदिग्ध व्यक्ति को जांच कराना अनिवार्य होगा। मना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए उपायुक्त को शक्ति प्रदान की जा रही है।

महामारी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है

सभी स्कूल,  कॉलेज,  क्लब, सिनेमाघरों को 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी।

सभी सरकारी कार्यक्रमों को भी स्थगित करने का सीएम ने दिया आदेश।

विदेशों की यात्रा पर गए व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है । 488 व्यक्ति विदेश से वापस आये हैं, जो संक्रमित नही पाए गए हैं।

बस मालिकों को निर्देश। यात्रियों का मोबाइल नंबर और पता नोट करें।

सभी छात्रावास को बंद करने का आदेश।

महानगरों में काम करने गए लोगों की भी वापसी पर जांच होगी।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर जांच की व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान किसी भी निजी या सरकारी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

नामकुम में राज्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.