सप्ताह में तीन दिन सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चैंबर ने लिया निर्णय…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांची : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। सप्‍ताह में तीन दिन दुकानें बंद रहेगी। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपसी सहमति से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये उक्‍त निर्णय लिया है। चैंबर अध्‍यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि, जीवन के साथ-साथ जीविका का भी चलना जरूरी है। व्‍यवसायियों के साथ बैठक कर काफी विचार-विमर्श के बाद चैंबर ने ये निर्णय लिया है, साथ ही उन्‍होंने लोगों से खुद एहतियात बरतने की अपील करते हुए जरूरी होने पर ही घरों से बाहक निकलने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.