झारखंड के लिए अलार्मिंग स्थिति, हिंदपीढ़ी के बड़ी मस्जिद सहित पूरे क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज्ड…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

झारखंड के लिए अलार्मिंग स्थिति, हिंदपीढ़ी के बड़ी मस्जिद सहित पूरे क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज्ड…

राँची : कुछ दिनों तक कोरोना महामारी से अछूता रहे झारखंड में भी अब कोरोना ने इंट्री मार ली है। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मलेशिया से आयी युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से ही जिला और पुलिस प्रशासन हिंदपीढ़ी ईलाके में विशेष ध्यान रख रही है। यहां एक ओर जहां मलेशियन महिला के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है, तो दूसरी ओर युद्ध स्तर पर बड़ी मस्जिद समेत पुरे ईलाके को सेनेटाईज्ड करवाया जा रहा है।

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू , वहीं पूरे रांची जिला को फूल लॉक डाउन किया गयाः

बताते चलें कि मलेशिया से आयी 22 वर्षीय युवती को एक दिन पहले क्वारंटाइन कर खेल गांव में रखा गया था। जब उस युवती की जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि वो कोरोना पोजेटिव है। रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद उसे बीते देर शाम रिम्स में शिफ्ट किया गया था। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती मलेशिया की नागरिक है और वह 17 मार्च को दिल्ली-राँची राजधानी एक्सप्रेस से जमात में रांची आयी हुई थी। युवती में कोरोना की पुष्टि होने के बाद पूरे हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया साथ ही पूरे रांची जिला को भी फूल लॉक डाउन कर दिया गया है।

झारखंड के लिए अलार्मिंग स्थितिः स्वास्थ्य मंत्री

सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि ये झारखंड राज्य के लिए अलार्मिंग स्थिति है। लोग अब भी समय रहते चेत जाएं और लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करें। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.