Categories
Latest News

हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ आजसू ने निकाला उठो, जागो संकल्प मार्च.

7

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

नियुक्तियों की जगह सरकार ने युवाओं को विज्ञप्ति दियाः सुदेश महतो  

हेमंत सरकार में युवाओं को विज्ञापन और आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलाः लंबोदर महतो 

अरगोड़ा मैदान से बापू वाटिका, मोरहाबादी तक आजसू ने किया पैदल मार्च. 

रांचीः राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आजसू द्वारा संकल्प मार्च निकाला गया। ये संकल्प मार्च उठो, जागो के संकल्प के साथ हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए अरगोड़ा मैदान से मोरहाबादी मैदान पहुंची और सभा में तब्दिल हो गई। हल्ला बोल मार्च में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो सहित हजारों की संख्या में आजसू पार्टी के पदधारी और कार्यकर्ता शामिल हुएं।

हेमंत सरकार ने युवाओं के विश्वास और जनादेश के साथ विश्वासघात कियाः सुदेश महतो

मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंडी युवाओं ने 2019 विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को अपना समर्थन दिया, लेकिन यूपीए महागठबंधन की सरकार ने इस जनादेश और विश्वास के साथ विश्वासघात किया। सरकार ने युवाओं के हाथों में नियुक्तियों की जगह विज्ञप्ति थमा दिया। रोजगार देने की जगह उन्हें बेरोजगार कर दिया। राज्य के युवा बेरोजगारी की आग में झुलस रहें। युवाओं के बिखरते उम्मीद और टूटते सपने हमें चुप बैठने की इज़ाजत नहीं देता। चुनाव पूर्व जेएमएम द्वारा जारी मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, प्रति वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार, प्राथमिक से पीएचडी तक सभी लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई ऐसे वादें हैं, जो वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिए किया था। सरकार अपना तीन वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी, लेकिन युवाओं को विज्ञापन और आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आजसू पार्टी का ये आक्रोश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है।

सड़क से सदन तक संघर्ष ही एकमात्र विकल्पः लंबोदर महतो

मौके पर पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि, सरकार की असंवैधानिक नीतियों और युवाओं के साथ हो रहे विश्वासघात के विरुद्ध व्यापक एवं निर्णायक लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। अब झारखंड के युवाओं के समक्ष बस एक ही उपाय बचा है, सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष और हम इसके लिए तैयार हैं।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *