गांव-गांव में घुम रहे हैं जमीन दलालों के एजेंट, बेच रहे हैं गांव का नक्शा, दो एजेंट चढ़े ग्रामीणों के हत्थे….

0
9

रिपोर्ट संजय वर्मा….

रांचीः नामकुम प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान उत्पादक समूह बनाने का काम जोरों पर है। किसानों का समूह बनाकर, किसानों से उनके उत्पाद बाजार दर पर सीधे खरीदा जाएगा और फसल का मुल्य किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। गुरुवार को किसान समूह बनाने को लेकर नामकुम प्रखंड के बंदूवा पंचायत स्थित रुडुंगकोचा, बुंडूबेड़ा में बैठक चल रही थी, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजुद थें। इसी दौरान दो युवक बैठक स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहने लगें कि, हमलोग बंदोबस्त कार्यालय से आए हैं, जिस किसी को भी गांव का नक्शा चाहिए 1000 रुपये भुगतान करके ले सकता है। युवकों ने ये भी कहा कि अगर जमीन से जुड़ा कोई भी मामला आपलोगों का लंबित है, तो उसके लिए भी हमलोग काम करते हैं। ग्रामीणों द्वारा पुछे जाने पर दोनों युवकों ने कहा कि बंदोबस्त कार्यालय का आदेश लेकर हमलोग नक्शा बेचने का काम कर रहे हैं। युवकों के पास नामकुम प्रखंड अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के नक्शे मौजुद थें।

किसान समुह बनाने को लेकर बैठक करते ग्रामीण.
युवकों के पास मौजुद किसी भी गांव का नक्शा सर्टिफाईड नही थाः

ये दोनों की युवकों का दुर्भाग्य था की ग्रामीणों की इस बैठक में पूर्व जिला परिषद् सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर भी मौजुद थीं। आरती कुजूर ने जब युवकों के पास मौजुद नक्शों की जांच की, तो पाया गया की कोई भी नक्शा सर्टिफाईड नही था। दोनों युवकों पर शक् होने पर जब उनके बाईक का चाबी लेते हुए पुलिस बुलाने की बात कही गई, तो दोनों युवक टुट गएं और सच उगल दिया।

कचहरी के पास स्थित जेरोक्स कॉपी दुकानदार उपलब्ध करवा रहे हैं गांव का नक्शाः

युवकों ने बताया कि रांची, कचहरी के पास स्थित गुड्डू जेरोक्स कॉपी दुकान से उन्हें ये नक्शा उपलब्ध करवाया जाता है। हम दोनों रांची में रह कर पढ़ाई करते हैं और खर्च निकालने के लिए नक्शा बेचते हैं। जिन ग्रामीणों का जमीन का कोई मामला फंसा हुआ है या जमीन से जुड़ा कोई और काम करवाना है, तो ऐसे ग्रामीण का संपर्क हमलोग कचहरी में जमीन का काम करने वाले दलालों से करवाते हैं, जिसके एवज में हमलोगों को कमीशन मिलता है। आरती कुजूर ने जब युवकों के आधार कार्ड की जांच की, तो पाया गया कि ये दोनों ही युवक गिरिडीह के रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों युवकों के परिजन से फोन पर बात कर पुरे मामले से अवगत करवाया गया, जिसके बाद परिजनों ने फोन पर ही रोते हुए अपने लड़कों के लिए माफी मांगते हुए माफ कर देने की बात कही। चुंकि दोनों लड़के अभी छात्र हैं, इसलिए आरती कुजूर ने थाना को सूचना देते हुए थानेदार से नरमी बरतने की बात कही, जिसके बाद दोनों युवकों से थाने में बॉंड लिखवा कर छोड़ दिया गया। युवकों ने ग्रामसभा में भी बॉंड लीख कर दिया है, कि फिर कभी किसी भी गांव में इस तरह का काम नहीं करेंगे और ग्रामीणो से माफी भी मांगी।

जमीन दलालों के माध्यम से ग्रामीणों से ठगी करने का एक रैकेट चल रहा हैः आरती कुजूर, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

आरती कुजूर ने बताया कि ये युवक कई ग्रामीणों को 500 से 1000 रुपये में नक्शा बेच चुके हैं। इन युवकों को कचहरी के पास स्थित जेरोक्स दुकानदार नक्शा मुहैया करवाते हैं। और ऐसे लोगों को खोजने के लिए कहते हैं, जो लोग जमीन का काम करवाना चाहते हैं, चाहे वो कार्य अंचल कार्यालय से संबंधित हो या फिर कचहरी का। इन लोगों को इस कार्य के एवज में कमीशन दिया जाता है। युवकों से पुछताछ करने पर पता चला है कि रांची कचहरी के पास स्थित कई जेरोक्स दुकानदार लड़कों से कमीशऩ बेसिस पर ये कार्य करवा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए की इस मामले की जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे, अन्यथा यूं ही ये लोग रुपये का लालच देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.